Advertisement

MP: नेमावर हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस का एक्शन, घर-दुकानों को JCB से ढहाया

शुक्रवार को देवास कलेक्टर चन्द्रमौलि शुक्ला और एसपी शिव दयाल सिंह दल-बल के साथ नेमावर पहुंचे और मुख्य आरोपी सुरेन्द्र के मकान और दुकानों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया. यही नहीं, सहआरोपी विवेक के मकान को भी प्रशासन ने शुक्रवार को ढहा दिया.

हत्यारोपियों के मकान को JCB से ढहाता हुआ प्रशासन हत्यारोपियों के मकान को JCB से ढहाता हुआ प्रशासन
रवीश पाल सिंह
  • देवास ,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • खेत में आठ फीट नीचे दबा दिए थे शव 
  • डेढ़ महीने बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा
  • मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का दिया था आदेश 
  • प्रेमिका के परिवार के 5 सदस्यों की हत्या का मामला

मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में 5 लोगों की हत्या कर उन्हें जमीन में गाड़ने के आरोपियों पर अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को इस हत्याकांड के आरोपियों के मकान और दुकानें तोड़ने की कार्रवाई की गई. 

शुक्रवार को देवास कलेक्टर चन्द्रमौलि शुक्ला और एसपी शिव दयाल सिंह दल-बल के साथ नेमावर पहुंचे और मुख्य आरोपी सुरेन्द्र के मकान और दुकानों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया. यही नहीं, सहआरोपी विवेक के मकान को भी प्रशासन ने शुक्रवार को ढहा दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का दिया था आदेश 

दरअसल, गुरुवार शाम को नेमावर की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री और डीजीपी के साथ बैठक के बाद हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने के आदेश दिए थे. 

प्रेमिका से तंग आकर उसके पर‍िवार की कर दी गई थी हत्या, खेत से खुदाई में न‍िकले 5 शव

डेढ़ महीने बाद हुआ इस हत्याकांड का खुलासा

आपको बता दें कि नेमावर में आरोपी सुरेंद्र ने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों की हत्या करने के बाद उनके शवों को 8 फीट गहरे गड्ढे में गाढ़ दिया था. करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतकों के शवों को ज़मीन के करीब 8 फीट अंदर से बरामद किया था.

मुखबरी से मिली पुलिस को मदद 

Advertisement

दरअसल ये सभी लोग पिछली 13 मई से ही लापता थे. इन पांच लोगों में 1 महिला, 3 युवती और 1 युवक था, पुलिस इन सभी गुमशुदा लोगों की लगातार खोज कर रही थी, फिर पुलिस को एक सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने बारीकी से जांच की. धीरे-धीरे इस मामले से जुड़े पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. 

खेत में आठ फीट नीचे दबे हुए थे शव 

आरोपियों की निशानदेही पर ही देवास के मेला रोड पर सुरेन्द्र चौहान नामक व्यक्ति के खेत में पुलिस को पांचों शव मिल गए जो जमीन से आठ फुट अंदर दवा दिए गए थे.

(इनपुट- देवास से शकील खान)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement