
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने सोमवार को मंगलुरु में दीप्ति मारला उर्फ मरियम को आईएसआईएस (ISIS) से संदिग्ध संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया. मरियम पूर्व विधायक बीएम इदिनाबा के पोते अनस अब्दुल रहमान की पत्नी हैं. यह कार्रवाई उसके पति को संदिग्ध आतंकी लिंक के लिए गिरफ्तार किए जाने के 4 महीने बाद हुई है.
डीएसपी रैंक के एनआईए जांच अधिकारी कृष्ण कुमार की टीम ने दीप्ति मारला उर्फ मरियम को उसके उल्लाल, मंगलुरु स्थित घर से गिरफ्तार किया. अगस्त 2021 में, मरियम के पति रहमान को इस्लामिक स्टेट के साथ संबंधों के लिए हिरासत में लिया गया था. इन दोनों पर ISIS के लिए चंदा इकट्ठा करने का आरोप है. आरोपी पति-पत्नी सोशल मीडिया पर बैन किए गए ग्रुप्स में भी आईएसआईएस से जुड़े मैसेज भेजते थे.
बेंगलुरु की रहने वाली दीप्ति मारला हिंदू धर्म से इस्लाम में परिवर्तित हो गई थी. महिला पर आईएसआईएस खुरासान और जम्मू-कश्मीर स्थित हैंडलर का सहयोग करने का आरोप है.
जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि सीरिया-इराक में आईएसआईएस के पतन के बाद दीप्ति मरला और मो. अमीन ने जनवरी और मार्च, 2020 में धार्मिक प्रवास के बहाने कश्मीर दौरा किया था. इस दौरान दोनों आतंकवादी कृत्यों में शामिल हुए. जांच में यह भी पता चला है कि मोहम्मद अमीन के साथ दीप्ति मारला आईएसआईएस की साजिश की सरगना थी. मामले में आगे की जांच जारी है.
इससे पहले, एनआईए ने तलाशी ली थी और 11 आरोपियों को चंदा जुटाने, कट्टरपंथी बनाने और लोगों को आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.