Advertisement

असम: 7 जिलों में ULFA के 16 ठिकानों पर रेड, NIA ने बरामद किया गोला-बारूद

NIA असम के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी उल्फा में युवाओं की भर्ती और भारत-म्यांमार की सीमा पर ट्रेनिंग दिए जाने के मामले की जांच कर रही है. NIA ने इस मामले में असम के सात जिलों में 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए को इस छापेमारी के दौरान गोला-बारूद के साथ ही उल्फा से जुड़े साहित्य भी मिले हैं.

एनआईए का एक्शन (फाइल फोटो) एनआईए का एक्शन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जोरहट,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

पूर्वोत्तर का महत्वपूर्ण राज्य असम लंबे समय तक उग्रवाद की समस्या से जूझता रहा है. असम में उग्रवादी संगठन फिर से सिर उठाने की कोशिश में जुटे हैं. इसे लेकर अब राष्ट्रीय एजेंसियां भी एक्टिव मोड में आ गई हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने असम में उग्रवादी संगठनों से संबंधित 16 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की है.

जानकारी के मुताबिक एनआईए असम के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी उल्फा में युवाओं की भर्ती से जुड़े मामले की जांच कर रही है. एनआईए ने इसी सिलसिले में 16 जगह छापेमारी की. एनआईए की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक असम के कामरूप, नलबाड़ी, डिब्रूगढ़ में छापेमारी की.

Advertisement

एनआईए ने तिनसुकिया, सदिया, चराईदेव और शिवसागर में भी छापेमारी कर तलाशी ली. केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान उल्फा से जुड़े दस्तावेज और साहित्य के साथ ही डिजिटल उपकरण बरामद किए गए. उल्फा से संबंधित इन ठिकानों से केंद्रीय जांच एजेंसी ने गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. 

एनआईए के मुताबिक उल्फा में युवाओं की भर्ती, रंगदारी वसूली, गैरकानूनी गतिविधियों के लिए युवाओं को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाए जाने जैसी गतिविधियों से संबंधित मामले में रेड की गई थी. असम के सात जिलों में 16 ठिकानों पर की गई इस रेड के दौरान कई दस्तावेज और गोला-बारूद मिले हैं. इस दौरान किसी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिल सकी है.

एनआईए मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि उग्रवादी संगठन के लिए धन की उगाही के साथ ही गुवाहाटी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास के इलाकों तक, उल्फा में की जा रही भर्ती के मामले में एनआईए जांच कर रही है. उल्फा में भर्ती किए जाने के बाद युवाओं को भारत-म्यांमार की सीमा पर संचालित ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण किए जाने की बात भी सामने आ रही थी.

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर 18 मई को केस दर्ज किया था. एनआईए इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, सात जिलों के 16 ठिकानों पर एनआईए की रेड के बाद उग्रवादी संगठनों में भी हलचल मच गई है.

(रिपोर्ट- पूर्ण विकास बोरा)

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement