Advertisement

IS की विचारधारा के समर्थन वाली सोशल मीडिया पोस्ट की जांच, NIA ने मदुरै में 4 जगहों पर की छापेमारी

जांच से सामने आया कि इस फेसबुक पेज को इस तरह डिजाइन किया गया जिससे विभिन्न धार्मिक समुदायों में सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाया जा सके.

चार जगहों पर तलाशी अभियान चार जगहों पर तलाशी अभियान
प्रमोद माधव
  • मदुरै ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST
  • 16 डिजिटल डिवाइस के साथ आपत्तिजनक इश्तेहार मिले
  • NIA ने अप्रैल 2021 में इस केस को दोबारा रजिस्टर किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट की जांच के दौरान मदुरै में रविवार को चार जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान NIA को 16 डिजिटल डिवाइस के साथ आपत्तिजनक इश्तेहार और दस्तावेज मिले.  

तमिलनाडु पुलिस ने 2 दिसंबर 2020 को मोहम्मद इकबाल उर्फ सेंथिल कुमार को गिरफ्तार किया था. NIA ने अप्रैल 2021 में इस केस को दोबारा रजिस्टर किया. इकबाल अभी जेल में है. 

Advertisement

NIA की ओर से फेसबुक पेज "Thoonga Vizhigal Rendu in Kazimar Street" की जांच कर रही है. पेज के नाम का शाब्दिक अर्थ है- ‘काजीमार स्ट्रीट में दो आंखें जो कभी नहीं सोती’. इस पेज की पोस्ट्स में एक समुदाय की निंदा वाली बातें लिखी गईं.  

जांच से सामने आया कि इस फेसबुक पेज को इस तरह डिजाइन किया गया जिससे विभिन्न धार्मिक समुदायों में सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाया जा सके.  

मूल तौर पर ये केस मदुरै के थीडिर पुलिस स्टेशन पर (FIR No.971/2020) दर्ज किया गया था. यूए (पी) एक्ट की धारा 13(1) (b) और आईपीसी की धारा 153A, 153B, 505(1)(b), 505(1)(c) और 505 (ii) के तहत ये केस दर्ज किया. फेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने के आरोप में ये कदम उठाया गया था. आरोप में दर्ज किया गया. NIA ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद 15 अप्रैल 2021 को ये केस (RC-08/2021/NIA/DLI) दोबारा दर्ज किया.   

Advertisement

काजीमार स्ट्रीट के ही रहने वाले इकबाल को जब गिरफ्तार किया गया था वो एक सेलफोन रिपेयर शॉप चला रहा था. NIA इस बात की जांच कर रही है कि क्या इकबाल आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) की विचारधारा को बढ़ावा दे रहा था. 

NIA ने मदुरै में काजीमार स्ट्रीट, के पुडुर, पेठानियापुरम और महबूब पलायम में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान 16 डिजिटल डिवाइस जब्त की गईं. इनमें लैपटॉप, हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड्स, सिम्स, पेनड्राइव शामिल है. इसके अलावा कई आपत्तिजनक किताबें, इश्तेहार और दस्तावेज भी बरामद किए गए.  मामले में आगे जांच जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement