Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना का आतंकी कनेक्शन... NIA ने उत्तर भारत के कई राज्यों में तीसरी बार मारा छापा

लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया समेत कई और गैंगस्टर्स के आतंकी कनेक्शन के इनपुट मिलने के बाद से NIA इनके गैंग की कमर तोड़ने में जुट गई है. गैंगस्टर्स के टेरर फंडिंग कनेक्शन को लेकर एनआईए अब तक दो बार बड़े पैमाने पर रेड मार चुकी है. अब उसने एक बार फिर 20 जगहों पर छापा मारा है. 

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में 20 जगह एनआईए का छापा दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में 20 जगह एनआईए का छापा
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

गैंगस्टर्स -टेरर फंडिंग मामले में NIA का बड़ा एक्शन लिया है. एजेंसी ने दिल्ली-NCR, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत दूसरे राज्यों में 20 जगहों छापेमारी की. एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया समेत आधा दर्जन गैंगस्टर्स से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की. 

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना और दूसरे गैंगस्टर्स से जुड़े कई दूसरे गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे, जिनके घरों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड मारी गई. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक सभी गैंगस्टर्स के तार विदेश से भी जुड़े हैं. भारत में लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के नाम पर टेरर फंडिंग भी काफी हो रही है. इस बार की जानकारी लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना से पूछताछ में मिली है. यह इस मामले में NIA की तीसरी रेड थी. इससे पहले दो राउंड की छापेमारी में 102 जगहों पर खोजबीन की गई थी.

एनआईए, पाकिस्तान-आईएसआईएस और गैंगस्टर नेक्सस पर कई इनपुट्स इक्कठा कर चुकी है. अब तक जितने भी गैंगस्टर को यूएपीए में अरेस्ट किया गया है, उनसे पूछताछ के आधार पर इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि कैसे गैंगस्टर का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.

सितंबर में 60 जगहों पर पड़ा था छापा

एनआईए ने सितंबर में उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की थी. NIA ने दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी की थी.आजतक ने दो महीने पहले NIA के डॉजियर की जानकारी दी थी. सूत्रों के मुताबिक, इस डोजियर में कहा गया है कि आतंक का पर्याय बन चुके नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और टिल्लु ताजपुरिया समेत कई अन्य गैंगस्टर टारगेट किलिंग करवाते हैं. सोशल मीडिया पर इसके जरिए युवाओं को बरगलाते हैं, गैंगवार का दुष्प्रचार करते हैं. सोशल मीडिया पर अपने क्राईम और गैंगवार की अपनी फोटो डालकर गैंग के मुखिया अपने आप को रॉबिन हुड बनाते हैं.

Advertisement

इन देशों से गैंग ऑपरेट कर रहे हैं गैंगस्टर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई बड़े गैंगटर्स पर UAPA के तहत दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं. इस मामले में एनआईए भी जांच कर रही है. गृह मंत्रालय के आदेश पर यह FIR दर्ज की गई है.

FIR के मुताबिक स्पेशल सेल को इनपुट मिला है कि लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, जग्गू भगवान पुरिया, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लखबीर सिंह लाडा देश की अलग अलग जेलों के अलावा, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई से अपनां-अपना गैंग चला रहे हैं. ये गैंग विदेश से बड़े हथियार मंगवा रहे हैं, टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं.

NIA रिमांड में है लॉरेंस बिश्नोई

पटियाला हाउस कोर्ट ने 24 नवंबर को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया था. उस दौरान एनआईए ने कोर्ट से कहा था, 'पाकिस्तान से सामग्री आ रही है. मूसेवाला जैसे लोग सिर्फ निशाने पर होते हैं. एक बड़ी साजिश की जांच की जा रही है."

इस साल जून में पंजाब पुलिस गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लाई थी. इसके बाद बिश्नोई को पंजाब में उसके खिलाफ दर्ज कई अन्य मामलों में राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. गैंगस्टर और उसके कुछ साथी हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित थे.

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला कांड में भी है इसका नाम

लॉरेंस बिश्नोई की बात करें तो उस पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी आरोप है. जानकारी के लिए बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया. पुलिस अभी तक इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement