Advertisement

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगह रेड, NIA ने PFI पर कसा शिकंजा

आतंकी गतिविधियों को लेकर इनपुट मिलने के बाद NIA एक्शन में है. NIA ने रविवार की सुबह-सुबह ही चार जिलों में आतंकी गतिविधियों के संदिग्ध ठिकानों पर रेड कर दिया. NIA की 23 टीमें चार जिलों में संदिग्ध गतिविधियों वाले इलाके में सर्च कर रही हैं. जिन ठिकानों पर NIA ने रेड की है, उनमें ऐसे संदिग्ध भी हैं जिनको केंद्रीय एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

एनआईए ने पीएफआई पर कसा शिकंजा एनआईए ने पीएफआई पर कसा शिकंजा
अपूर्वा जयचंद्रन/अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए एक्शन में है. एनआईए ने अब दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में रेड की है. एनआईए ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगह रेड की है. एनआईए की 23 टीमें सर्च में जुटी हैं. एनआईए ने ये छापेमारी कराटे प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का ट्रेनिंग कैंप चलाए जाने के मामले में की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एनआईए की अलग-अलग टीम ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगह एकसाथ छापेमारी की. एनआईए ने निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर और नेल्लोर जिले में रेड की. सूत्रों की मानें तो एनआईए ने उन्हीं स्थानों पर रेड की है जहां से आतंकी गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिली थी. एनआईए ने आतंकी गतिविधियों के संचालन की जानकारी के आधार पर ही रेड की है.

एनआईए की टीम ने नेल्लोर जिले बुची स्थित खाजा नगर में सर्च किया. एनआईए बुची में इलियास नाम के शख्स के घर सर्च किया. बताया जा रहा है कि इलियास पिछले तीन महीने से लापता है. इलियास नाम के शख्स के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है. बताया जा रहा है कि इलियास खाजा नगर में टिफिन की दुकान चलाता था.

एनआईए के अधिकारी सुबह ही इलियास के घर पहुंच गए थे और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी थी. NIA सूत्रों की मानें तो तेलंगाना के निजामाबाद में कराटे कैंप के नाम पर चलाए जा रहे PFI के ट्रेनिंग कैंप से जुड़े केस में रेड हुई है. निजामाबाद के कराटे टीचर और PFI पर बड़ा एक्शन हुआ है. कहा जा रहा है कि NIA 20 से 25 लोगों के खिलाफ शिकंजा कसेगी.

Advertisement

PFI कनेक्शन की जांच में रेड

कहा जा रहा है कि एनआईए ने ये रेड पीएफआई कनेक्शन की जांच में की है. इन 20 से 25 लोगों में से कई लोगों के PFI से लिंक हैं. सूत्रों के मुताबिक PFI इन कराटे और ट्रेनिंग कैंप में बड़ी फंडिंग कर रहा है. इसके लिए विदेशों से पैसा आने की जानकारी के आधार पर NIA ने जांच शुरू की है. सूत्रों का दावा है कि कराटे की आड़ में करीब 150 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही थी.

दंगों के लिए तैयार कर रहा था कराटे टीचर

NIA ने कराटे टीचर अब्दुल कादिर पर शिकंजा कस दिया है. सूत्रों के मुताबिक अब्दुल कादिर और PFI पर आरोप है कि कराटे सिखाने की आड़ में मुस्लिम युवकों को दंगे की साजिश के लिए तैयार कर रहे थे. सूत्रों बताते हैं कि गिरफ्तार हुए लोगों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इन हथियारों का इस्तेमाल  ट्रेनिंग में किया जा रहा था.

गौरतलब है कि एनआईए की टीम ने पहले ही पीएफआई के जिला संयोजक शादुल्लाह, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को उठा लिया और इनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए लोगों से अधिकारी कराटे की ट्रेनिंग और अवैधानिक गतिविधियों के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement