Advertisement

UP: 17 साल की निधि को चौथी मंजिल से फेंकने वाले सूफियान का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

UP News: निधि गुप्ता को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी सूफियान यूपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. यूपी पुलिस ने सुफियान पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. 

UP पुलिस के एनकाउंटर में घायल 25 हजार का इनामी सूफियान. UP पुलिस के एनकाउंटर में घायल 25 हजार का इनामी सूफियान.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

Nidhi Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 17 साल की निधि गुप्ता को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी सूफियान पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. दुबग्गा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुफियान को गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यूपी पुलिस ने सुफियान पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. 

Advertisement

सूफियान की गिरफ्तारी के 5 टीमों का गठन किया गया था. उसके प्रदेश के बाहर जाने की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, पुलिस की सख्ती के चलते आरोपी लखनऊ से बाहर नहीं भाग सका था.  

दरअसल, लखनऊ के दुबग्गा थाना इलाके में रहने वाले सूफियान ने 17 साल की युवती निधि को छत से नीचे फेंक दिया था. मृतका की मां का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को तंग कर रहा था और उसका वीडियो होने की बात कहकर धर्मपरिवर्तन कर बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था.  

मुठभेड़ स्थल पर यूपी पुलिस.

जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पियूष मोर्डिया ने बताया था, निधि गुप्ता और आरोपी सूफियान आसपास रहते थे. डेढ़ साल से सूफ़ियान मृतका से दोस्ती करना चाहता था. दोनों परिवारों को उनके बारे में जानकारी थी. सूफियान ने निधि को एक मोबाइल फोन भी गिफ्ट दिया था. यह जानकारी होने पर मृतका के घरवाले सूफियान के घर गए थे. 

Advertisement

दोनों परिवारों में झगड़ा होते देख निधि छत पर भागी और सूफियान उसके पीछे-पीछे छत पर गया. कुछ देर बाद मृतका के नीचे गिरने और चीखने का शोर मिला. इसके बाद घायल छात्रा को अस्पताल ले जाने के दौरान सूफियान भी साथ में था. हालांकि, बुरी तरह जख्मी हो चुकी निधि को डॉक्टर बचा नहीं सके थे. 

पुलिस की गोली लगने से घायल सूफियान.

मृतका के परिजनों की शिकायत पर सूफियान के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश तेज की गई. इस मामले में डीसीपी पश्चिम ने आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था. इसके बाद आज यानी शुक्रवार को उसे एक शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल गोली लगने से घायल आरोपी को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. पुलिस अब निधि के परिवारवालों के हर आरोप की जांच करने की बात कह रही है.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement