Advertisement

अमेरिका से नोएडा पुलिस के पास एक महिला ने की कॉल, फिर हुआ खौफनाक खुलासा

अमेरिका के कैलीफोर्नियां से नोएडा पुलिस के पास एक महिला ने कॉल की. इसके बाद उसने जो कुछ बताया, उससे पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद पुलिस उस जगह पहुंची, जिसके बारे में महिला ने जानकारी दी थी. यहां हुए खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया.

पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी.
अरविंद ओझा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

अमृतसर का रहने वाला संजय शर्मा वर्तमान में परी चौक ग्रेटर नोएडा में किराये पर रहता है. एक दिन उसकी मुलाकात हिमांशु और उसकी पत्नी मोनी उर्फ मोना से गार्डन गेलेरिया क्लब में होती है. यहां काफी सारी बातों के बीच संजय हिमांशु को अपनी हार्ट की बीमारी के बारे में बताता है.

इस पर हिमांशु और उसकी पत्नी उसको भरोसा दिलाती है कि मुरादाबाद के रहने वाले उसके गुरु मोहम्मद फैजान के अंदर तंत्र मंत्र की शक्तियां हैं. वो उसकी बीमारी ठीक कर देंगे. संजय उसकी बातों पर भरोसा कर लेता है और अपने घर का ऐड्रेस दे देता है. मगर, उसे ये नहीं पता था कि कुछ दिनों में उसके दरवाजे पर एक ऐसा गिरोह दस्तक देगा, जो उसकी जिंदगी तबाह कर देगा.

Advertisement

संजय ने सभी का स्वागत-सत्कार किया

ऐड्रेस लेने के कुछ दिन बाद हिमांशु, उसकी पत्नी मोहम्मद फैजान, उसकी पत्नी जोहा, विशाल और जोशी संजय के घर पहुंचे. संजय ने सभी का स्वागत-सत्कार किया. मगर, फैजान और उसके ग्रुप ने जो साजिश रची थी, उसकी संजय को भनक तक नहीं लगी. फैजान ने तंत्र मंत्र का प्रपंच करके संजय को अपनी निगरानी में एक कमरे में रखा. 

संजय ने अमेरिका में रह रही पत्नी को जानकारी दी

यहां बीमारी के इलाज के नाम पर धीरे-धीरे करके उससे अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक करीब 2.75 करोड़ रुपये अपने खातों में डलवाए. कुछ दिनों पहले संजय को ठगी का अहसास हुआ तो किसी तरह उसने कैलीफोर्नियां (अमेरिका) में रह रही अपनी पत्नी को जानकारी दी. इस पर उसकी पत्नी ने अमेरिका से नोएडा पुलिस को घटना की जानकारी दी. 

Advertisement

इस पर कार्रवाई करते हुए थाना बीटा-2 पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फैजान, विशाल, हिमांशु भाटी, मोनी उर्फ मोना को एनआरआई सिटी से गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 2 चेक बुक, ढाई-ढाई लाख रुपये के साइन किए हुए 2 चेक, मोबाइल फोन और कुछ नगदी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement