Advertisement

गोवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छापे के दौरान लाखों रुपये की LSD ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार

एएनसी के अफसर ने आगे बताया कि आरोपी पिछले कुछ सालों से गोवा में रह रहा था और डार्कनेट के माध्यम से ड्रग्स की बड़ी खेप खरीदता था और उन्हें अपने ग्राहकों को सप्लाई करता था, जो ज्यादातर देश के प्रमुख शहरों में पार्टी सर्किट से आते थे.

ANC ने ये ड्रग्स छापेमारी के दौराम जब्त की (सांकेतिक फोटो- Meta AI) ANC ने ये ड्रग्स छापेमारी के दौराम जब्त की (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • पणजी,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

गोवा पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब एएनसी की टीम ने एक बड़ी ड्रग बरामदगी की. अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 98 लाख रुपये की कीमत वाले एलएसडी ब्लॉट पेपर जब्त किए हैं. इस बरामदगी के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) से जुड़े एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया पीटीआई को बताया कि यह गोवा पुलिस द्वारा की गई सबसे बड़ी एलएसडी की बरामदगी है और पिछले 12 दिनों में एएनसी ने यह पांचवीं ड्रग बरामदगी की है. जिसके साथ ही जब्त की गई ड्रग्स की कुल मात्रा 1.25 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisement

एएनसी के अफसर ने आगे बताया कि आरोपी पिछले कुछ सालों से गोवा में रह रहा था और डार्कनेट के माध्यम से ड्रग्स की बड़ी खेप खरीदता था और उन्हें अपने ग्राहकों को सप्लाई करता था, जो ज्यादातर देश के प्रमुख शहरों में पार्टी सर्किट से आते थे.

अधिकारी ने आरोपी की पहचान उजागर किए बिना बताया कि एएनसी ने सोमवार रात को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना बीच गांव से 1,825 एलएसडी ब्लॉट पेपर जब्त किए, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 98 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 

गोवा पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) के मुताबिक, इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के साथ ही एएनसी ने एलएसडी और अन्य ड्रग्स की आपूर्ति करने वाले अखिल भारतीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है.

Advertisement

LSD या लिसर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड एक सिंथेटिक केमिकल आधारित ड्रग है और इसे मतिभ्रम के रूप में वर्गीकृत किया गया है. पुलिस के अनुसार, एलएसडी का दुरुपयोग युवाओं और पार्टी करने वालों में काफी प्रचलित है.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात एएनसी ने अंजुना में आरोपी के अपार्टमेंट पर छापा मारा और नशीले पदार्थ बरामद किए. अपनी जांच के दौरान, एएनसी ने पाया कि आरोपी बड़ी मात्रा में कूरियर के माध्यम से पुस्तकों और फोटो फ्रेम में छिपाकर तस्करी का सामान हासिल करता था और वह उन्हें देश भर के ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कूरियर के माध्यम से भेजता था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एएनसी पिछले महीने से इस ऑपरेशन पर काम कर रही थी और आरोपी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement