Advertisement

80 हजार की घूस लेते दबोचने गई थी CBI, तलाशी ली तो रेलवे अधिकारी के घर से मिले 32 लाख कैश

UP News: उत्तर रेलवे की लखनऊ डिवीजन के अधिकारी को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया. जब घर की तलाशी ली गई तो 32 लाख से अधिक की नकदी मिली. जानिए पूरा मामला...

रेलवे अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार. (सांकेतिक फोटो) रेलवे अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार. (सांकेतिक फोटो)
सत्यम मिश्रा
  • ,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • रेलवे अधिकारी रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार
  • बिल क्लियर करने के एवज में मांग रहे थे घूस

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्तर रेलवे की लखनऊ डिवीजन के डिप्टी चीफ मैटेरियल मैनेजर समेत दो अन्य व्यक्तियों को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान सीबीआई ने 32.10 लाख रुपये नगद भी बरामद किए.  

सीबीआई ने नॉर्दन रेलवे, लखनऊ डिवीजन के डिप्टी चीफ मटेरियल मैनेजर (कैरिज और वैगन) आलोक मिश्रा और दो अन्य व्यक्तियों अवनीश मिश्रा और मंजीत सिंह को भी घूस मामले में गिरफ्तार किया.  

Advertisement

जांच एजेंसी के अनुसार, डिप्टी चीफ मैटरियल मैनेजर और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोप लगाया गया था कि रेलवे का अधिकारी ठेकेदारों को ठेके देने, बिलों को क्लियर करने और अन्य चीजों के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था.  

यही नहीं, पेंडिंग पड़े 70 लाख रुपय के बिल को क्लियर कराने के एवज में 80 हज़ार की घूस मांगी गई थी.  इसी आधार पर छानबीन करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत के रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई अधिकारियों ने लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान भी चलाया, जिसमें आरोपी मिश्रा के आवास से मिले 32 लाख 10 हज़ार की नकद बरामद हुए. नकदी के साथ-साथ, नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारी के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी मिले. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement