Advertisement

ओडिशा पोस्टर विवादः BJD समर्थकों के साथ झड़प में BJP कार्यकर्ता की मौत, 7 लोग घायल

यह खूनी झड़प गंजम जिले के खलीकोट थाना क्षेत्र में पड़ने वाले श्री कृष्णा सरनापुर गांव में बुधवार की रात हुई. इस दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान दिलीप कुमार पाहाना (28) के रूप में की गई है, जो गांव का ही रहने वाला था.

बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
aajtak.in
  • गंजम,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

ओडिशा के गंजम जिले में सत्तारूढ़ बीजेडी (BJD) और भगवा पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प में एक भाजपा (BJP) कार्यकर्ता की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हो गए. यह वारदात चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर लगाने को लेकर हुई. इस घटना के बाद एक बीजेडी विधायक के घर के पास खड़े कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई.  

Advertisement

यह खूनी झड़प गंजम जिले के खलीकोट थाना क्षेत्र में पड़ने वाले श्री कृष्णा सरनापुर गांव में बुधवार की रात हुई. इस दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान दिलीप कुमार पाहाना (28) के रूप में की गई है, जो गांव का ही रहने वाला था.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि घायल दिलीप कुमार पाहाना ने एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, झड़प एक उम्मीदवार के पोस्टर लगाने को लेकर हुई और दोनों पक्षों ने लड़ाई में धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया. पुलिस अफसर ने कहा कि घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने खल्लीकोट विधानसभा सीट के बीजद उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सूर्यमणि बैद्य के घर के पास खड़े कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस स्टेशन के पास सड़क को जाम कर दिया. उन्होंने विधायक और दैतारी बेहरा की गिरफ्तारी की भी मांग की.

Advertisement

राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की निंदा की और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने घटना पर चिंता व्यक्त की और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से तुरंत शांति बहाल करने को कहा है. उन्होंने कहा कि चुनावी हिंसा को रोकने के लिए सभी उपाय किए जाने चाहिए. हालात को काबू करने के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement