Advertisement

ओडिशा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, AK-47 के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार  

अपराधियों की पहचान झारखंड निवासी बिस्वाजीत साहू और तुचू इंदुअर के तौर पर की गई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बिस्वाजीत साहू के पैर में गोली लगी है. साहू को राउरकेला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

बदमाशों से AK-47 बरामद बदमाशों से AK-47 बरामद
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • राउरकेला में 2 बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
  • पुलिस ने AK-47 समेत कई हथियार किए बरामद

ओडिशा में सीमा पार इलाकों से लगातार बंदूकधारी अपराधियों का गिरोह बढ़ता जा रहा है. शनिवार को सुरंदरगढ़ जिला की राउरकेला पुलिस और आधुनिक हथियारों से लैस बंदूकधारी अपराधियों के बीच चांदीपोष थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मौके से दो अपराधियों को दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से आधुनिक AK-47 और 20 जिंदा गोलियां बरामद की हैं. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक अपराधी जख्मी हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement

राउरकेला पुलिस को अपराधियों के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सुंदरगढ़ के चांदीपोष क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी. साथ ही पुलिस बल की पेट्रोलिंग तेज कर दी गई. इसी दौरान एक आई-20 गाड़ी को रोकने के लिए कहा गया तो उसमें सवार दो आधुनिक हथियारों से लैस अपराधियों ने पुलिस पर हथियार तान दिए, जिसके बाद पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. मौके पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर एक अपराधी के पैर में गोली लग गई. साथ ही पुलिस ने अन्य एक अपराधी को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया. 

झारखंड के रहने वाले हैं दोनों अपराधी

राउरकेला पुलिस ने मुठभेड़ को लेकर एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपराधियों की पहचान झारखंड निवासी बिस्वाजीत साहू और तुचू इंदुअर के तौर पर की गई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बिस्वाजीत साहू के पैर में गोली लगी है. साहू को राउरकेला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि साहू खतरे से बाहर है. वहीं, दूसरे अपराधी तुचू इंदुवार से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

जिले के एसपी ने दी जानकारी

आजतक से बातचीत में राउरकेला के एसपी मुकेश कुमार भामो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग को सख्त किया गया. इस दौरान गाड़ी में सवार हथियारों के साथ लैस अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस को सफलता मिली और अपराधियों को पकड़ा गया. अपराधियों के पास से आधुनिक हथियार AK-47, पिस्टल और जिंदा गोलियां बरामद हुई हैं. राउरकेला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि AK-47 जैसे हथियारों के साथ किस बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी या फिर AK-47 को सप्लाई किया जा रहा था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement