Advertisement

'सोनू सूद फाउंडेशन से बोल रहा हूं...', मदद का भरोसा फिर ठगी, हैरान कर देगा ये केस

महाराष्ट्र से एक्टर सोनू सूद के नाम पर ऑनलाइन ठगी का हैरान कर देने वाला मामला आया है. एक परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने परिवार की मदद करनी शुरू की. इसी बीच परिवार के मुखिया के पास एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वो सोनू सूद फाउंडेशन के ऑफिस से बोल रहा है और मदद करना चाहता है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • बीड ,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

महाराष्ट्र के बीड में एक्टर सोनू सूद के नाम पर 69 हजार रुपये की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. केज तहसील में एक परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. घटना के बाद कई लोगों ने परिवार की आर्थिक मदद की. इसी बीच साइबर ठगों ने अभिनेता सोनू सूद के नाम पर परिवार को शिकार बना लिया. शिकायत मिलने पर बीड के साइबर थाने ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement

बेटा और दो भतीजे झील में डूब गए थे

गौरतलब है कि 21 मार्च को जयराम हरिभाऊ चौधरी का बेटा और दो भतीजे जिले के केज तहसील के सावलेश्वर पैठण में एक झील में डूब गए थे. चौधरी परिवार पर टूटे दुखों के पहाड़ के बीच रिश्तेदारों और दोस्तों ने उनकी आर्थिक मदद की. इसी पैसे पर साइबर ठगों की नजर थी.

कॉल करने वाले ने कहा, '...मदद करना चाहता हूं'

30 मार्च को जयराम के पास एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा, "सोनू सूद फाउंडेशन के ऑफिस से बोल रहा हूं और 3 लाख रुपये की मदद करना चाहता हूं". साथ ही उसने मोबाइल फोन में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया और पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक के बारे में जानकारी मांगी. 

Advertisement

7 बार में अकाउंट से निकाले 69 हजार रुपये
 

इसके बाद ओटीपी मांगकर 10 हजार, 9 हजार 999, 18 हजार 321, 18 हजार 297, 5 हजार, 4 हजार 800 और 3 हजार 49 रुपये अकाउंट से निकाल लिए. अकाउंट से पैसे निकलने पर चौधरी ने उसी नंबर पर कॉल किया. मगर, नंबर स्विच ऑफ था. फिर ठगे जाने का अहसास होने पर चौधरी ने पहले युसुफवडगांव पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. 

देश में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले

बता दें कि देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मामलों में किस तरह से तेजी आ रही है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले एक साल में https://cybercrime.gov.in/ पर 20 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं और 40 हजार एफआईआर दर्ज की गईं. लगातार बढ़ रहे मामलों से आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है. पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...  साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके... 8 ऑफर, जो अगर आपको मिलें तो हां मत करना, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

इनपुट- (रोहिदास हातागले)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement