
पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम (P Rangarajan Kumaramangalam) की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम (Kitty Kumaramangalam) का दिल्ली (Delhi) में कत्ल करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने टीकमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सूरज को टीकमगढ़ के जतारा से गिरफ्तार किया गया है.
जतारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि दिल्ली के वसंत विहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की 6 जुलाई को उनके घर पर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारों ने हत्या के बाद घर मे रखे सोने-चांदी के गहने और नगदी लूट ली थी. दिल्ली पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों राजू और राकेश को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन तीसरा आरोपी सूरज हत्या के बाद से फरार हो गया था.
ससुराल में छिपा था आरोपी
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरज की लोकेशन टीकमगढ़ के जतारा थाने के अंतर्गत आने वाले बलदेवपुरा गांव की मिली. बताया गया कि यहां उसकी ससुराल है. इस जानकारी के बाद एक टीम बनाई गई जिसने बलदेवपुरा गांव में सूरज के ससुराल में दबिश दी गई. इस दौरान पुलिस को देखकर सूरज ने भागने की कोशिश की लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद उसे दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
इसपर भी क्लिक करें- लाहौर: बिना कपड़ों के मिली पाकिस्तानी मॉडल की लाश, शरीर-गर्दन पर मिले निशान
पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरज के पास से हत्या के समय लूटे गए सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए हैं. आरोपी के पास से 522 ग्राम सोने के गहने और 300 ग्राम चांदी के गहने जिसकी कीमत करीब 33 लाख है उसे बरामद किया गया है. इसके अलावा उसके पास से करीब 9 हज़ार रुपए और एक मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है.