Advertisement

पंजाब के गैंगस्टर्स की मदद क्यों और कैसे करता है पाकिस्तान? चौंकाने वाला खुलासा

एनआईए ने देशभर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से गठजोड़ रखने वाले गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है. दरअसल, पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब में बड़ी तादाद में ड्रग्स भेजी जा रही है. जिसे बेचकर गैंगस्टर हथियार खरीद रहे हैं. ISI विदेशों में रह रहे पंजाब के गैंगस्टर्स को भी सपोर्ट कर रही है. इसके लिए K-2 नामक अलग डेस्क बनाई गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

पाकिस्तान, भारत में अस्थिरता फैलाने की हर संभव कोशिश करता रहता है. बॉर्डर के रास्ते आतंकी भेजने के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पंजाब के गैंगस्टर्स की भी मदद करता रहता है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI सरहदी राज्य पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए हथियार की सप्लाई भी कर रही है. 

इस नेक्सस का भंडाफोड़ करने के लिए ही आज (12 सितंबर) नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देशभर में गैंगस्टर्स के 60 ठिकानों पर रेड मारी है.  NIA की रडार पर लॉरेंश बिश्नोई, नीरज बवाना समेत 10 गैंग है.

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब में बड़ी तादाद में ड्रग्स भेजी जा रही है. जिसे बेचकर गैंगस्टर हथियार खरीद रहे हैं. पाकिस्तान से हथियार भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. 

ISI ने K-2 डेस्क बनाई

ISI विदेशों में रह रहे पंजाब के गैंगस्टर्स को भी सपोर्ट कर रही है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने गैंगस्टर्स और खालिस्तानी आतंकियों के गठजोड़ के लिए अलग डेस्क बना रखी है. इसे K-2 डेस्क नाम दिया गया है.

विदेशी गैंग्स को भी मिली मदद

दरअसल, पिछले 1 साल से यह ट्रेंड सामने आया है. आधा दर्जन गैंग ऐसे हैं, जिनकी मदद आईएसआई विदेशों में कर रहा है. बदले में ये गैंग खालिस्तानी भावनाओं को उकसाने में ISI की मदद कर रहे हैं.

ISI के मंसूबे ऐसे हुए पूरे!

पंजाब में ISI ने अपने गैंगस्टर्स के नेटवर्क के जरिए कई  ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिससे राज्य में अशांति फैली है. इनमें पुजारी की हत्या, लुधियाना ब्लास्ट, मोहाली इंटेलिजेंस ऑफिस में RPG से अटैक (इसमें बिश्नोई गैंग के नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया), अलग-अलग शहरों में 8 हिंदूवादी नेताओं की टारगेट किलिंग जैसे मामले सामने हैं.

Advertisement

UAPA के तहत लिया एक्शन

NIA ने सोमवार को उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में वे टॉप गैंग रडार पर हैं, जो भारत में, जेलों या विदेश में बैठकर ऑपरेट की जा रही हैं. NIA ने गैंगस्टरों और उनकी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए पूरा डॉजियर तैयार किया है. NIA ने दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी की है. हाल ही में NIA ने हाल ही में नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इन पर UAPA की धारा लगाई गई थी.

आतंक फैला रहे ये गैंग

सूत्रों के मुताबिक, NIA डोजियर में कहा गया है कि आतंक का पर्याय बन चुके ये गैंग टारगेट किलिंग करते हैं और सोशल मीडिया पर इसके जरिए युवाओं को बरगलाते हैं. साथ ही गैंगवार का दुष्प्रचार करते है. सोशल मीडिया पर अपने क्राईम और गैंगवार की अपनी फोटो डालकर गैंग के मुखिया अपने आप को रॉबिन हुड बनाते हैं.

'दिल्ली के दाऊद' पर भी एक्शन

NIA डॉजियर के मुताबिक, नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना और उसका गैंग दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में बड़े बड़े लोगो की किलिंग और आतंक फैलाने में लगे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीरज बवाना और इसके गैंग का लारेंस बिश्नोई से गैंगवार भी चलता है.बवाना गैंग ऐसा गैंगस्टर जिसे अपराध की दुनिया के लोग 'दिल्ली का दाऊद' भी कहते हैं. नीरज बवाना जेल में है लेकिन गुर्गों की बदौलत उसका खौफ अब भी बरकरार है. पंजाबी सिंगर से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना ने लारेंस बिश्नोई गैंग से बदले का ऐलान कर सनसनी मचा दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement