Advertisement

PAK की महिला नेता से जुड़ा अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने वाला गिरफ्तार

पाकिस्तान की इस महिला विधायक का नाम सानिया आशिक (Sania Ashiq) है. आरोपी की गिरफ्तारी सानिया की शिकायत के बाद हुई है.

Photo: Sania Ashiq/Twitter Photo: Sania Ashiq/Twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • महिला विधायक का वीडियो वायरल
  • विधायक ने की पुलिस में शिकायत
  • एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

पाकिस्तान (Pakistan) में एक महिला विधायक (Woman MLA) का कथित अश्लील वीडियो वायरल (Objectionable Video Viral) करने और धमकी देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. महिला विधायक का नाम सानिया आशिक (Sania Ashiq) है. ये गिरफ्तारी सानिया की शिकायत के बाद हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY के मुताबिक, सानिया आशिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की मेंबर हैं और पंजाब प्रांत के तक्षशिला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. हाल ही में एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. दावा किया गया कि ये वीडियो सानिया का ही है. जिसके बाद खुद सानिया ने इसकी पुलिस से शिकायत की थी. 

Advertisement

विधायक की शिकायत के बाद हुई गिरफ़्तारी 

सानिया ने 26 अक्टूबर को संघीय जांच एजेंसी (FIA) के पास टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल किए गए वीडियो को लेकर अज्ञात के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद जांच साइबर क्राइम विंग को सौंपी गई. जांच के बाद बीते दिन (बुधवार) वीडियो वायरल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई गई.

सानिया ने अपने ट्वीट में कहा, "उसने (अज्ञात) मेरे वीडियो को टिकटॉक पर वायरल करने के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. वीडियो में नजर आने वाली महिला मेरी तरह दिख रही है." उन्होंने आगे कहा, 'सैकड़ों धमकी भरे कॉल, टिकटॉक पर अश्लील गाने, फ़ेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, मुझसे जुड़ी रैंडम क्लिप्स वायरल कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश है.'

Advertisement

बताया जा रहा है कि PML-N विधायक सानिया आशिक पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की काफी करीबी हैं. सानिया पीएम इमरान खान (Imran Khan) को अलग-अलग मुद्दों पर घेरती रही हैं. फिलहाल वो वीडियो विवाद से चर्चा में हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement