Advertisement

2500 करोड़ की ड्रग्स रिकवरी का पुर्तगाल कनेक्शन, पंजाब का स्वयंभू बाबा रडार पर

2500 करोड़ रुपये की हेरोइन मामले में खुफिया एजेंसियों ने बड़े खुलासे किये हैं. देश की खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि भारत में बड़े स्तर पर आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तान ने नया तरीका अपनाया है. ये तरीका है ड्रग भेजकर भारत में अपनी स्लीपर सेल को मजबूत करना.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • 2500 करोड़ रुपये की ड्रग का मामला
  • दिल्ली स्पेशल सेल ने किये हैं कई बड़े खुलासे
  • मध्यप्रदेश के शिवपुरी को पाक बना रहा अपना अड्डा
  • पैसे भेजने की जगह ड्रग भेज रहा पाक

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब तक के सबसे बड़े ड्रग मामले को एक्सपोज किया है. इस मामले में पुलिस ने 2500 करोड़ की 350 किलो हेरोइन (Heroine) जब्त की है और चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में खुफिया एजेंसियों ने बड़े खुलासे किये हैं. देश की खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि भारत में बड़े स्तर पर आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तान ने नया तरीका अपनाया है.

Advertisement

अपने नेटवर्क को भारत में और अधिक मजबूत करने के लिए ये लोग पैसे न देकर ड्रग दे रहे हैं, जिसे भारत में ही बेचकर अपने स्लीपर सेल को बढ़ाया जा सके और भारत के नौजवानों को भी ड्रग की लत लगाई जा सके.

पुर्तगाल में बैठा है सरगना नवप्रीत सिंह

इस पूरे सिंडीकेट के तार आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़े है. इस पूरे ड्रग रैकेट को पुर्तगाल में बैठा नवप्रीत सिंह चला रहा है. ड्रग्स का पैसा हवाला के जरिए पुर्तगाल में नवप्रीत को भेजा जा रहा है. एजेंसियों को शक है कि ड्रग्स का पैसा आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल नवप्रीत के खिलाफ LOC जारी करने की तैयारी में है. 

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, मामले में पंजाब का एक बड़ा बाबा स्पेशल सेल के रडार पर है. उसने मध्य प्रदेश में बड़ा आश्रम और कोठी बनाई हुई है.

Advertisement

दिल्ली: 2500 करोड़ की ड्रग्स के साथ बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि ये ड्रग तालिबान के इलाके से पाकिस्तान-ईरान होते हुए भारत भेजी जा रही है. जिसे फिर देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया जाता है. इसकी कमाई का पैसा भारत में अपना स्लीपर सेल मजबूत करने में किया जा रहा है.

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक ISI और खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने अब अपना नया गढ़ मध्यप्रदेश को बनाया है खासकर मध्यप्रदेश के शिवपुरी को. यहां ग्रामीण इलाके, कस्बो में स्थित छोटी-छोटी फेक्ट्री की आड़ में बाहर से आई ड्रग्स को फाइन क्वालिटी का बनाया जाता है. और फिर यहां से आसानी से पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है.

शिवपुरी के बॉम्बे-आगरा रोड पर चोरी-छुपे ड्रग फैक्ट्री तैयार की जाती है. फिर यहीं से हाइवे सड़क मार्ग से दूसरे राज्यों में हेरोइन भेजी जाती है. कुछ ही समय पहले कस्टम औऱ DRI ने भी मध्यप्रदेश के शिवपुरी मे कई हजार करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी.

ईरान के चाबहार पोर्ट से आई 300 किलो हेरोइन जब्त

मुंबई में भी डीआरआई ने 300 किलो हेरोइन जब्त की है जो ईरान के चाबहार पोर्ट से आई है. जुलाई के पहले हफ्ते में डीआरआई ने पोर्ट से 2 कैंटनरों में हेरोइन पकड़ी थी. ये हेरोइन टेल्को पाउडर बताकर लायी गई थी. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 354 किलो हेरोइन पकड़ी थी वो भी ईरान के चाबहार पोर्ट से आई थी. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक अभी उनका अभी आपरेशन जारी है. आपरेशन खत्म होने के बाद वो आगे की डिटेल्स शेयर करेंगे. सूत्रों के मुताबिक दोनों मामलों में हेरोइन भेजने वाला सिंडिकेट एक ही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement