Advertisement

पटना टेरर मॉड्यूल: सनाउल्लाह के पिता ने माना- PFI से जुड़ा है बेटा

सनाउल्लाह की तलाश करते हुए पुलिस ने अब तक दो बार उसके गांव में छापेमारी की है मगर पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. इसी दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने भी सनाउल्लाह के घर पर छापेमारी की, मगर उन्हें कुछ भी नहीं मिला.

सनाउल्लाह के माता-पिता परेशान सनाउल्लाह के माता-पिता परेशान
रोहित कुमार सिंह
  • दरभंगा,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST
  • पटना टेरर मॉड्यूल में दरभंगा में छापेमारी
  • सनाउल्लाह के पिता ने कहा, मेरा बेटा बेकसूर

पटना टेरर मॉड्यूल में पुलिस ने अब तक 26 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फुलवारीशरीफ पीएफआई नेटवर्क का पता लगने के बाद ये कार्रवाई की गई है.

पीएफआई नेटवर्क से जुड़े 20 संदिग्ध लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और फरार बताए जा रहे हैं. इसी नेटवर्क से जुड़े दो अहम किरदार हैं मोहम्मद सनाउल्लाह और आकिब जो दरभंगा के शंकरपुर बरवाड़ा और सिंघवारा के रहने वाले हैं. 

Advertisement

पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में पांचवें नंबर पर उसका नाम दर्ज है. जिस दिन से पटना टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है उस दिन से ही सनाउल्लाह अपने घर से गायब है. सनाउल्लाह के परिवार वालों की मानें तो उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि आखिर उनका बेटा 13 जुलाई के दिन से कहां गायब हो गया है.

सनाउल्लाह के पिता शमशेर अहमद का कहना है कि उनका बेटा बेकसूर है और पुलिस ने उसके खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं वह बिल्कुल निराधार और बेबुनियाद है. हालांकि, सनाउल्लाह के पिता ने यह जरूर माना है कि उनके बेटे के तार पीएफआई संगठन से जुड़े हुए हैं.

शमशेर अहमद ने यह खुलासा किया कि सनाउल्लाह कई बार पीएफआई की सार्वजनिक और गोपनीय बैठकों में शामिल होता रहा है. पिता ने कहा कि 13 जुलाई के बाद से ही सनाउल्लाह घर नहीं आया है. उन्हें उसके किसी भी ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

सनाउल्लाह के पीएफआई के साथ जुड़े तार को लेकर पिता शमशेर अहमद ने खुलासा किया कि छात्र जीवन से ही सनाउल्ला पीएफआई के साथ जुड़ा हुआ था और इस संस्था को सामाजिक काम करने वाला संस्था बताता था.

सनाउल्लाह के पिता शमशेर अहमद ने कहा, 'मेरा बेटा छात्र जीवन से ही पीएफआई से जुड़ा हुआ था और मौजूदा समय में वह पीएफआई का जनरल सेक्रेटरी था. पटना में जो मामला सामने आया है उसके बाद से ही पुलिस मेरे बेटे को तलाश रही है मगर उससे खिलाफ जो भी आरोप है वह बेबुनियाद हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement