Advertisement

Patna Terror Module: एक्शन में NIA, फरार सनाउल्लाह के घर चस्पा की नोटिस

पटना टेरर मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब एक्शन में आ गई है. NIA ने फरार चल रहे संदिग्ध सनाउल्लाह के दरभंगा स्थित घर पर नोटिस चस्पा कर उससे 4 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है. NIA ने सनाउल्लाह को 4 अगस्त के दिन 10 बजकर 30 मिनट पर पटना स्थित अपने दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है.

एनआई अब एक्शन में एनआई अब एक्शन में
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

बिहार का आतंकी मॉड्यूल चर्चा में है. पटना टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एक्शन में आ गई है. एक दिन पहले ही एनआईए ने दरभंगा समेत कई जगह एनआईए ने छापेमारी की थी. एनआईए ने अब संदिग्ध आतंकियों के घर पर नोटिस भेजना भी शुरू कर दिया है. एनआईए ने दरभंगा के संदिग्ध आतंकी सनाउल्लाह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Advertisement

एनआईए ने दरभंगा में सनाउल्लाह के घर पर नोटिस चस्पा किया है. एएनआईए ने सनाउल्लाह के घर पर नोटिस चस्पा कर 4 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है. सनाउल्लाह के घर चस्पा की गई नोटिस में पटना स्थित एनआईए दफ्तर पहुंचने के लिए कहा गया है. सनाउल्लाह के घर चस्पा नोटिस में कहा गया है कि वो 4 अगस्त को दिन में 10 बजकर 30 मिनट पर पटना दफ्तर पहुंचे.

गौरतलब है कि पटना टेरर मॉड्यूल केस में वांछित सनाउल्लाह फरार चल रहा है. एनआईए को सनाउल्लाह की तलाश है. पटना टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद इस मामले में 26 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. ये सभी संदिग्ध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य बताए जा रहे हैं. सनाउल्लाह भी पीएफआई का सदस्य बताया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि एनआईए ने दो दिन पहले ही यानी 28 जुलाई को बिहार के दरभंगा में छापेमारी भी की थी. एनआईए ने सनाउल्लाह के साथ ही नूरुद्दीन और मुस्तकीम के घर पर भी छापेमारी की थी. इस मामले में अब तक पांच संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी फरार चल रहे हैं. फरार चल रहे संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए अब एनआईए की टीम एक्शन में आ गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement