Advertisement

पटना: पुलिस की पिटाई से एक शख्स की मौत, शराब बिक्री के मामले में किया था अरेस्ट

बिहार में दानापुर में शनिवार को 25 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने उपेंद्र सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उपेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया था जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में अब परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

पटना पुलिस की पिटाई से एक शख्स की मौत पटना पुलिस की पिटाई से एक शख्स की मौत
मनोज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में शराब मामले में पकड़े गए एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. साध ही आगजनी भी की गई. परिजन लगातार बिहार पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी पिटाई की वजह से ही युवक की मौत हुई है.

Advertisement

बता दें कि दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल के गांधी नगर से शनिवार को 25 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने उपेंद्र सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उपेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया था जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

वहीं घटना के संबंध में मृतक की पत्नी और उसके परिवार वाले द्वारा पुलिस की पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि दानापुर पुलिस ने हमारे पति को 3 दिनों तक थाने में रखकर पिटाई की है. जिससे उनकी मौत हो गई है. वहीं परिजनों ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए मुआवजा की मांग कर रहे हैं. 

पुलिस ने शराब विक्रेता बनाकर की पिटाई

Advertisement

मृतक की पत्नी की मानें तो 15 नवंबर को उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस के द्वारा उसे शराब व्यवसाई बनाकर जमकर पिटाई की गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई है और उसे रिहाई के लिए भी पुलिस के द्वारा पैसे मांगने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement