Advertisement

कंगाली में भी भारत के खिलाफ साजिश रच रहा पाकिस्तान, घुसपैठ की तैयारी

पाकिस्तान भले ही पर कंगाली से जूझ रहा हो, लेकिन वो भारत के खिलाफ फिर से साजिश रच रहा है. वो घाटी में आतंकी घुसपैठ कराने की फिराक में है. भारत में घुसपैठ के लिए आतंकी सीमा पार बने लॉन्चिंग पैड पर जमा हुए हैं. पता चला है कि करीब 300 आतंकियों को पाक सेना का साथ मिल रहा है.

पाकिस्तानी की जमीन पर कई आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं पाकिस्तानी की जमीन पर कई आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • आतंकी घुसपैठ कराने की फिराक में पाकिस्तान
  • घुसपैठ के लिए लॉन्चिंग पैड पर जमे आतंकी
  • आतंकियों को मिल रही आईएसआई की मदद

एक बार फिर पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिशों में जुट गया है. एलएसी पर चीन हिमाकत से बाज नहीं आ रहा तो दूसरी ओर उसका दोस्त आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान दहशतगर्दों को भारतीय सीमा में भेजना चाहता है, ताकि वो घाटी की अमन शांति को तबाह कर सकें. लेकिन पाकिस्तान की इस साजिश का एक-एक सच सामने आ गया है. 

Advertisement

पाकिस्तान भले ही पर कंगाली से जूझ रहा हो, लेकिन वो भारत के खिलाफ फिर से साजिश रच रहा है. वो घाटी में आतंकी घुसपैठ कराने की फिराक में है. भारत में घुसपैठ के लिए आतंकी सीमा पार बने लॉन्चिंग पैड पर जमा हुए हैं. पता चला है कि करीब 300 आतंकियों को पाक सेना का साथ मिल रहा है. 

जी हां, एक बार फिर पाकिस्तान आदतन दहशतगर्दों की घुसपैठ की तैयारियां कर चुका है. उसके पाले-पोसे आतंकी हथियारों से लैस हो चुके हैं. उनके दिमाग में आतंकी आकाओं ने जहर भर दिया है. पाकिस्तानी सेना ने भी उनके दिमाग में भारत के खिलाफ साजिश का बीज बो दिया है.

दरअसल, सर्दी शुरू होने ही वाली है. उससे पहले पाकिस्तान इस फिराक में है कि किसी भी तरह से आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करा दिया जाए. अपने इसी नापाक इरादे को अंजाम देने के लिए बुजदिल पाकिस्तानी सेना ने BAT को कमांड दे दिया है. पाकिस्तान की ये बैट टीम एलओसी पर तैनात भारतीय जवानों पर हमले करना चाहती है. तैयारी तो पाकिस्तान आर्मी ने की है कि भारतीय जवानों पर हमले कर आतंकियों को भारतीय सीमा में भेज दिया जाएगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV
 
ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है खुफिया एजेंसियों के हवाले से. हर बार पीठ दिखाने वाली पाकिस्तान आर्मी की BAT टीम में पाक आर्मी की मुजाहिदीन और स्पेशल सर्विसेस ग्रुप के कमांडो शामिल हैं. इन दोनों के साथ कई आतंकी भी उस टीम का हिस्सा हैं. पाक की बैट टीम कहां-कहां मुस्तैद हो चुकी है. किन-किन जगहों से घुसपैठ की तैयारी है, इसका लेखा-जोखा भी जान लीजिए. 

इन इलाकों से घुसपैठ करना चाहते हैं पाक आतंकी

केरन सेक्टर की दूसरी ओर पाकिस्तान की जमीन पर 80 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं. तंगधार सेक्टर के दूसरी तरफ भी लॉन्च पैड पर जैश-लश्कर के 10 आतंकी तैयार बैठे हैं. पुंछ के उस पार मौजूद लॉन्च पैड पर 40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. तो 20 आतंकवादी कृष्णा घाटी की दूसरी ओर पाकिस्तानी  जमी पर इंतजार कर रहे हैं. 35 आतंकवादी भिंबर गली के सामने वाले पाकिस्तानी कैंप में मौजूद हैं. राजौरी के डाकखाना इलाके के सामने उस पार भी 25 आतंकियों का समूह मौजूद है. वहीं नौसेरा सेक्टर के दूसरी तरफ 35 आतंकी घुसपैठ की फिराक में बैठे हुए हैं. 

सूत्रों से मिली जानकारी पर यकीन करें तो आईएसआई और पाकिस्तान आर्मी के इस ज्वाइंट वेंचर में आतंकियों का इन्वेस्टमेंट भी हो चुका है. 7 लोकेशन पर दहशतगर्द जमे हुए हैं. लगता है 2019 का बालाकोट एयरस्ट्राइक और 2016 का सर्जिकल स्ट्राक भूल गया है पाकिस्तान. तभी तो घुसपैठ की साजिश उसके जेहन में पलने लगी हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान इन दिनों बेचैन है. भारतीय जवानों की किलेबंदी इतनी मजबूत है कि उन्हें कोई उपाय नहीं सूझ रहा. वो लगातार कोशिशें कर रहा है. अभी 14 अक्टूबर को ही तंगधार इलाके में पाकिस्तान की BAT ने हिमाकत की थी. लेकिन मुस्तैद जवानों ने नापाक इरादा भांप लिया और आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान को ये बात याद रखना चाहिए कि उसकी कोई चालबाजी काम नहीं आएगी. हर बार वो भारत से मात खाएगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement