Advertisement

पीयूष जैन के 23KG सोने का क्या है स्विट्जरलैंड कनेक्शन? सवाल पर चुप्पी साध लेता है इत्र कारोबारी

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ कैश के साथ-साथ 23 किलो सोना भी बरामद हुआ था. 23 किलो यह सोना स्विट्जरलैंड की दो कंपनियों का बताया गया है. सोने की बरामदगी के बाद डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

पीयूष जैन पीयूष जैन
संतोष शर्मा
  • कानपुर,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 23 किलो सोने के बारे में जानकारी नहीं दे रहा पीयूष जैन
  • जांच एजेंसियों के सवाल पर जेल में साध लेता है चुप्पी

कानपुर से गिरफ्तार इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से बरामद 23 किलो सोने की ईंटें कहां से आई, किसके जरिए खरीदी, कैसे स्विटजरलैंड से इन सोने के बिस्किट को कानपुर लाया गया, ये तमाम सवाल डीआरआई के लिए अभी भी पहेली बने हुए है.

जेल में घंटों की पूछताछ के बाद भी पीयूष जैन ने बरामद सोने के स्विट्जरलैंड कनेक्शन पर एजेंसी को कुछ नहीं बताया है जिससे ये गुत्थी उलझती ही जा रही है. 

Advertisement

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ कैश के साथ-साथ 23 किलो सोना भी बरामद हुआ था. यह 23 किलो सोना स्विट्जरलैंड की दो कंपनियों का बताया गया है. सोने की बरामदगी के बाद डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

कोर्ट के आदेश पर डीआरआई ने सोमवार को कानपुर जेल में पीयूष जैन से लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की है. हालांकि ढाई घंटों की पूछताछ के बाद भी डीआरआई बरामद सोने का स्विट्जरलैंड कनेक्शन पीयूष जैन से नहीं उगलवा पाई.

डीआरआई के दो अफसरों की टीम ने पीयूष जैन से जितने सवाल किए, ज्यादातर में उसने या तो चुप्पी साध ली या फिर, पता नहीं, याद नहीं, बोल कर टाल दिया.

पूछताछ के बाद डीआरआई की टीम को भी एहसास हो चुका है कि पीयूष जैन बेहद शातिर दिमाग का शख्स है. उसे कानून की भी जानकारी है और वह जानता है कि जेल के अंदर उसे सवालों के जवाब देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. यही वजह है कि ज्यादातर सवालों के जवाब में वो चुप ही रहा.

Advertisement

पूछताछ के बाद डीआरआई की जांच पीयूष जैन के घर से बरामद दस्तावेजों पर टिक गई है. डीजीजीआई और इनकम टैक्स विभाग के सामने आए कुछ जानकारियों को भी अब डीआरआई अपनी विवेचना में शामिल कर सोने का विदेशी कनेक्शन तलाशेगी. 

अब डीआरआई पीयूष जैन के करीबी सर्राफा कारोबारियों पर निगाह गड़ाए हैं जिनसे पीयूष जैन के पारिवारिक रिश्ते रहे हो और लेन-देन का भी इतिहास रहा हो. अब डीआरआई तमाम जानकारियों को इकट्ठा कर पीयूष जैन से एक बार फिर जेल जाकर पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement