Advertisement

फिलीपींस से भारत डिपोर्ट किया गया गैंगस्टर सुरेश पुजारी, छोटा राजन-रवि पुजारी के साथ किया काम

गैंगस्टर सुरेश पुजारी (Gangster Suresh Pujari) मुंबई के अलावा ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर और डोंबिवली में भी जबरन वसूली के मामलों में वांछित था. उसे फिलीपींस (Philippines) में गिरफ्तार किया गया था.

सुरेश पुजारी को इसी साल अक्टूबर में फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था सुरेश पुजारी को इसी साल अक्टूबर में फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • फिलीपींस में किया गया था गिरफ्तार
  • छोटा राजन और रवि पुजारी के साथ कर चुका है काम
  • केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Underworld Don Chhota Rajan) और रवि पुजारी (Ravi Pujari) के करीबी सुरेश पुजारी (Suresh Pujari) को फिलीपींस से भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई और कर्नाटक में जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित गैंगस्टर सुरेश पुजारी को भारत भेज दिया गया है.

गैंगस्टर सुरेश पुजारी मुंबई के अलावा ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर और डोंबिवली में भी जबरन वसूली के मामलों में वांछित था. उसे फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था. एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, सुरेश पुजारी को फिलीपींस से प्रत्यर्पित करने के बाद मंगलवार देर रात भारत वापस लाया गया.

Advertisement

मुंबई पुलिस के अनुसार खुफिया ब्यूरो (IB) और सीबीआई (CBI) के अधिकारियों ने उसे दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फौरन हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने बताया कि पहले केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी और इसके बाद उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें--- उदयपुर: LCD स्क्रीन पर स्क्रिप्ट, फर्राटेदार इंग्लिश...US के नागरिकों से यूं होती थी ठगी 

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम सुरेश पुजारी को हिरासत में लेने के लिए पहले से ही दिल्ली में मौजूद है. मुंबई और ठाणे पुलिस ने रंगदारी के कई मामलों के बाद सुरेश के खिलाफ साल 2017 और 2018 में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था.

गैंगस्टर सुरेश पुजारी पिछले करीब 16 वर्षों से फरार चल रहा था. लेकिन अक्टूबर में उसे फिलीपींस में गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके खिलाफ ठाणे में कुल मिलाकर जबरन वसूली के 23 मामले दर्ज किए गए हैं. सुरेश गैंगस्टर रवि पुजारी का करीबी रिश्तेदार है और 2007 में उससे अलग हो गया था. इसके बाद वह विदेश भाग गया था.

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत के वक्त सुरेश ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के साथ काम किया था. लेकिन बाद में उसने अपना खुद का गैंग बना लिया था.

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement