Advertisement

पिथौरागढ़: नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, महिला से छेड़छाड़ का आरोप

पिथौरागढ़ में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग उस पर महिला दुकानदार से छेड़छाड़ का आरोप लगाते दिखे. मामला एसपी के पास पहुंचा तो तुरंत आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया.

एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड. एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड.
राकेश पंत
  • पिथौरागढ़,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में आसपास मौजूद लोग नशे में धुत पुलिसकर्मी पर महिला दुकानदार के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते दिखे. यह वीडियो कनालीछीना में चल रहे महोत्सव का बताया जा रहा है. हालांकि, एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.

वायरल वीडियो में स्थानीय लोग यह कहते हुए सुनाई दिए कि नशे में धुत होकर पुलिसकर्मी महिला से छेड़खानी कर रहा था. लोगों ने जवान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में पुलिस का जवान एक महिला की दुकान में बैठा हुआ दिखा. मेले में सुरक्षा व्यवस्था की जगह महिला की दुकान पर पुलिसकर्मी के बैठे होने से युवाओं में आक्रोश फैल गया. युवाओं ने पुलिस कर्मी से ड्यूटी छोड़कर महिला की दुकान पर बैठे होने का कारण पूछा तो जवान खाना खाने के लिए बैठे होने का इशारा करता दिखा. लेकिन नशे में होने के कारण वह बोल नहीं पा रहा था.

हालांकि, स्थानीय लोग वीडियो में यह भी कहते सुनाई दिए कि पुलिसकर्मी महिला से छेड़खानी कर रहा था. वीडियो शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो उन्होंने भी देखा. मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement