Advertisement

'2 लाख की बाइक दो, बेटा वापस लो', फिल्मी स्टाइल में पहुंची पुलिस ने किडनैपर को ऐसे दबोचा

हुगली में युवक का अपहरण करके उसके पिता से फिरौती मांगने वाले दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित का किडनैप किया. फिर उसके पिता से 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये की बाइक की डिमांड की. फिलहाल आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है.

पुलिस गिरफ्त में किडनैपर. पुलिस गिरफ्त में किडनैपर.
aajtak.in
  • हुगली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • आंध्र प्रदेश में काम के दौरान हुई थी दोस्ती
  • घूमने के बहाने पीड़ित को बुलाया हावड़ा
  • पीड़ित के पिता से की फिरौती की डिमांड

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से अपहरण का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपियों को पकड़ा. मामला दानकुनी क्षेत्र का है. यहां शेख बबई नामक युवक की दोस्ती खानाकुल के रहने वाले राहुल सामंतो से थी. दोनों आंध्र प्रदेश में एक साथ गहनों की दुकान में काम करते हैं.

जब दोनों छुट्टी में पश्चिम बंगाल आए, तो राहुल ने उसे घूमने के बहाने हावड़ा बुलाया. शेख बबई आने के लिए राजी हो गया. लेकिन जब वह हावड़ा पहुंचा तो वहां राहुल और उसके साथी कार लेकर पहुंचे. उन्होंने बबई की कनपट्टी पर बंदूक दागकर उसका अपहरण कर लिया. बाद में फोन करके बबई के पिता से एक लाख कैश और दो लाख रुपये की बाइक की डिमांड की.

Advertisement

सादी वर्दी में पहुंचे पुलिसकर्मी

फिरौती की रकम लेकर बबई के पिता किडनैपर्स की ठिकाने पर पहुंचे. लेकिन उससे पहले उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दे दी थी, जिसके बाद पुलिस ने किडनैपर्स को पकड़ने का प्लान बनाया. उन्होंने फिल्मी स्टाइल में किडनैपर्स के ठिकाने को पहले घेरा. पुलिस वहां सादी वर्दी में पहुंची थी ताकि किडनैपर्स को उन पर शक ना हो.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

जैसे ही किडनैपर्स रुपये लेने के लिए आए, वैसे ही पुलिस ने भी एंट्री मार दी. मुख्य आरोपी राहुल को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उसके साथी भागने में कामयाब रहे. इस तरह पुलिस ने शेख बबई को किडनैपर्स के चुंगल से आजाद करवाया. चंदननगर कमिश्नरेट के ACP III अली रजा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

(हुगली से भोलानाथ साहा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement