Advertisement

रेस्ट हाउस में आपत्त‍िजनक हालत में म‍िले 7 लोग, सेक्स रैकेट में शाम‍िल होने की आशंका जता रही पुल‍िस

ब‍िहार के एक रेस्ट हाउस में पुलिस ने छापामारी की है, जहां तीन युवती सहित 7 लोग आपत्तिजनक हालत में म‍िले. उन्हें गिरफ्तार कर रेस्ट हाउस सील कर द‍िया गया है.

Representative image Representative image
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगर‍िया ,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • रेस्ट हाउस पर पुल‍िस ने का छापा
  • आपत्त‍िजनक हालत में म‍िले युवक और युवत‍ियां

ब‍िहार पुलिस ने अपने इलाके में एक रेस्ट हाउस पर रेड मारी तो वहां आपत्त‍िजनक हालत में युवक और युवत‍ियां नजर आईं. उन युवत‍ियों के साथ एक मह‍िला भी थी. पुल‍िस को शक है क‍ि रेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा था. इसी वजह से तीन युवकों की ग‍िरफ्तारी भी हुई और रेस्ट हाउस को सील भी कर द‍िया गया.   

बिहार की खगड़िया पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड के एक रेस्ट हाउस में रेड मारी जहां पुलिस ने तीन युवती सहित 7 लोगों को आपत्तिजनक हालत में रेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

गिरफ्तार लोगों में तीन युवती, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.  पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार लोग ज‍िस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

युवत‍ियों की कराई जा रही है मेड‍िकल जांच 

इन सब के बीच तीन युवती और एक महिला की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई है. वहीं, गिरफ्तार तीनों युवकों पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.रेस्ट हाउस को पुलिस ने सील कर दिया है.

पुल‍िस ने जताई देह व्यापार की आशंका 

इस मामले में दारोगा क‍िरण कुमारी का कहना है क‍ि सभी आपत्तिजनक हालत में रेस्ट हाउस से गिरफ्तार किए गए हैं. आशंका है क‍ि सभी देह व्यापार के धंधे में संलिप्त है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement