Advertisement

'मैंने अपनी नाव डुबाकर उसकी राह को आसान बना दिया...', मरने से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस ने WhatsApp पर डाला था स्टेटस

Bihar News: एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडे भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थीं. उन्होंने तमाम सीरियल्स समेत अन्य फिल्मों में भी रोल किया था. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज 'प्रतिशोध' का पहला भाग रिलीज हुआ है.

Bhojpuri actress Annapurna  Bhojpuri actress Annapurna
aajtak.in
  • भागलपुर ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

Bihar News: भागलपुर के आदमपुर जहाज घाट स्थित दिव्यधर्म अपार्टमेंट में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर जोगसर पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई. मौके से गले में लगा साड़ी का फंदा, मोबाइल समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है. भोजपुरी, हिंदी समेत कई फिल्मों और सीरियल, वेब सीरीज और विज्ञापन में भी अन्नपूर्णा काम कर चुकी थीं.

Advertisement

मरने से पहले भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे ने अपने WhatsApp स्टेटस पर लिखा, ''दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी. हमने अपनी नाव डुबाकर उसकी राह को आसान कर दिया.'' 

इधर, जोगसर पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि अपार्टमेंट में एक महिला ने खुदकुशी की है. जानकारी मिलते ही थानेदार कृष्ण नंदन कुमार सिंह, एसआई राजीव रंजन और शक्ति पासवान मौके पर पहुंचे. फ्लैट में पहुंचने पर अमृता का शव एक बेड पर पड़ा हुआ था.

पुलिस ने जब जानकारी ली तो परिवारवालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे बहन वीणा जब कमरे में गई तो वहां अमृता फंदे से लटकी हुई थी. आनन-फानन में फंदे से उताकर अृमता को तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

परिजनों ने बताया कि घर में कुछ दिनों पहले अमृता की बहन वीणा की शादी थी. शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी. फिर से अचानक क्या हुआ? किसी को समझ नहीं आ रहा. 

बताया गया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी. वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं. अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं. बहन के मुताबिक, अमृता अपने करियर को लेकर काफी परेशान रहती थी. वह काफी डिप्रेशन में थी. इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी. 

Advertisement

अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडे भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थीं. उन्होंने तमाम सीरियल्स समेत अन्य फिल्मों में भी रोल किया था. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज 'प्रतिशोध' का पहला भाग रिलीज हुआ है. इसको लेकर वह काफी उत्साहित भी थी. थानेदार ने बताया कि मामले की हर बिंदु पर जांच होगी. 

(रिपोर्ट:- राजीव सिद्धार्थ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement