Advertisement

दिल्लीः मौत के 2 साल बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम, कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

दिल्ली पुलिस ने 2 साल बाद एक शव का पोस्टमार्टम करवाया है. दरअसल 27 फरवरी 2020 को 45 साल का एक शख्स अचेत अवस्था में मिला था. जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. उस दौरान शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने 2 साल बाद एक शव का पोस्टमार्टम करवाया है. मामला दिल्ली के खजूरी खास इलाके इलाके से जुड़ा हुआ है. दरअसल, यहां दंगों के दौरान 27 फरवरी 2020 को 45 साल का एक शख्स अचेत अवस्था में मिला था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. लेकिन मृतक का कोई भी परिजन पुलिस के पास शिनाख्त के लिए नहीं पहुंचा था. 

Advertisement

पुलिस ने अपने स्तर पर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की. फिर 2 साल बाद यानी 11 मार्च 2022 को मेडिकल बोर्ड के जरिए शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए मशक्कत की. 

शव की पहचान सिकन्दर के तौर पर हुई. जो नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के चांद बाग का रहने वाला था. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और शव उनके सुपुर्द कर दिया. जहां परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सभी तथ्य कोर्ट के सामने रखे. कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. जहां 19 अक्टूबर 2022 को पुलिस ने खजूरी खास थाने में IPC की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस की जांच के मुताबिक दंगों से इसका कोई संबंध नहीं पाया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement