Advertisement

'एक महीने का समय देते हैं, सुधर जाओ', सीवान में मोसाद का पोस्टर लगाकर धमकी

बिहार के सीवान जिले के कौसड गांव में चिपकाए गए पोस्टर पर गांव के 6 लोगों के नाम हैं. पोस्टर के जरिए इन 6 लोगों से कहा गया है कि 1 महीने के अंदर सुधर जाएं नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.

सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा. सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा.
सुजीत झा
  • सीवान,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • पोस्टर चिपका कर दी 6 लोगों को हत्या की धमकी
  • देर रात एक पर किया गया कातिलाना हमला

बिहार में बाहुबल के लिए चर्चित जिले सीवान से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां पोस्टर चिपकाकर गरीबों को तंग करने वाले 6 लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है. मामला रघुनाथपुर प्रखंड के गंभीरार पंचायत के कौसड गांव का है. यहां एक पोस्टर दिखा जिस पर गांव के ही 6 लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है.

Advertisement

पोस्टर पर जिन 6 लोगों का नाम लिखा गया है उन सभी को 1 माह का समय दिया गया है. जिसके अंदर सुधरने की नसीहत दी गई है. वहीं पोस्टर में जिन लोगों के नाम हैं, उनमें से एक पर कातिलाना हमला भी हुआ है. 55 वर्षीय विजय सिंह शनिवार रात को जब घर के बाहर सो रहे थे को दो हमलावरों ने अचानक से उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गए. बता दें कि पोस्टर पर लगे जान से हाथ धोने वाले की सूची में विजय सिंह का नाम चौथे नंबर पर है.

इधर, गांव में पोस्टर लगने से दहशत का माहौल बन गया है, विशेषकर जिन लोगों के नाम पोस्टर पर अंकित किया गया है. पोस्टर पर मोसाद संगठन का उल्लेख किया गया है. गांव में धमकी भरे पोस्टर लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच अपनी देखरेख में पोस्टर हटवा दिया और इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि किसने ये हरकत की है.

Advertisement

पोस्टर में उतिल सिंह, कृष्णा सिंह, सुदामा सिंह, विजय सिंह, कमल सिंह और पारप सिंह का नाम अंकित है. इसमें कहा गया है, ''इन लोगों को मरना होगा. जो भी ऐसे पापी लोगों का साथ देगा अगला नंबर उसका भी होगा. फिर भी तुम सब को सुधरने का एक मौका देते हैं. तुम सबको महीने भर का समय दिया जाता है. जिसने गरीब की जमीन ली है वो जमीन लौटा. जिसने गरीब को मारा या धमकाया है वो उससे सबके सामने माफी मांगे. खुद भी जियो और बाकी को भी जीने दो. ऐसा नहीं किया तो तुम्हें मार दिया जाएगा. तुम्हारे परिवार को भी मरना पड़ सकता है.'' पोस्टर सामने आने के बाद सीवान पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement