Advertisement

ट्रेनी IPS की तरकीब...Facebook पर लड़की की आईडी से भेजी रिक्वेस्ट और फंसा लिया अपहरणकर्ता

facebook पर एक लड़की की फर्जी आईडी बनाई और फिर पुलिस ने युवती के अपहरण के आरोपी युवक से चैटिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी से उसका मोबाइल नंबर मांगा गया....

प्रयागराज: ट्रेनी IPS चिराग जैन ने FB से अपहरण केस सॉल्व किया. प्रयागराज: ट्रेनी IPS चिराग जैन ने FB से अपहरण केस सॉल्व किया.
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • प्रयागराज से अगवा युवती को मुंबई से बरामद किया
  • मोबाइल नंबर बंद होने से ट्रेस नहीं हो पा रहा था आरोपी
  • FB से चैट करके फंसाया आरोपी फिर उसे पकड़ लिया

सोशल मीडिया साइट्स पर इन दिनों लगभग हर कोई काफी एक्टिव भी है. इसी का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने एक बड़े केस को सुलझा दिया है. दरअसल प्रयागराज की एक लड़की को अगवा करने का आरोप एक युवक पर लगा था. युवती को लेकर आरोपी मुंबई भाग गया था और मोबाइल बंद होने के कारण लोकेशन ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन पुलिस ने एक लड़की की फेसबुक आईडी बनाकर आरोपी युवक को अपने जाल में फंसा लिया. फेसबुक आईडी के जरिए आरोपी युवक तो अरेस्ट किया, साथ ही अगवा की गई युवती को भी बरामद कर लिया.

Advertisement

शहर यमुनापार इलाके के रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी के अगवा होने की रिपोर्ट घूरपुर थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी सुरजीत नाम के युवक की तलाश शुरू की तो पता चला वह मुंबई जाकर रह रहा है. आरोपी को ट्रेस करने का इकलौता जरिया मोबाइल था जो कि स्विच ऑफ आ रहा था.

facebook से जाल में फंसा आरोपी 

इसी बीच पुलिस को एक बात का पता चला कि आरोपी युवक फेसबुक साइट पर बहुत ज्यादा एक्टिव है. यह देखते हुए ट्रेनी आईपीएस चिराग जैन ने एक फर्जी लड़की की फेसबुक आईडी बनाई और आरोपी युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. युवक ने उसे एक्सेप्ट कर लिया और यहीं से वह पुलिस के जाल में फंस गया. facebook पर बातचीत में युवक से फोन नंबर मांगा गया. आरोपी ने जैसे ही फेसबुक चैट पर अपना नंबर दिया, उसी नंबर के आधार पर उसे ट्रेस कर अरेस्ट कर लिया गया. यही नहीं, प्रयागराज घूरपुर की रहने वाली अगवा की गई युवती को भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

अगवा युवती को मेडिकल के लिए भेजा

प्रयागराज पुलिस के ट्रेनी आईपीएस चिराग जैन आरोपी युवक और अगवा की गई युवती को बुधवार को मुंबई से प्रयागराज ले आए. इसके अलावा आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है, तो वहीं युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है. आपको बता दें प्रयागराज के इस ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी की पुलिस महकमे में चर्चा हो रही है, क्योंकि आरोपी को फेसबुक आईडी बनाकर गिरफ्तारी करने का यह पहला मामला सामने आया है.

(प्रयागराज से आनंद राज की रिपोर्ट) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement