Advertisement

पुणे में एक ही परिवार के सात सदस्यों के शव नदी में मिले, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल

पुणे के दौंड के पास नदी में एक ही परिवार के सात लोगों के शव बरामद हुए हैं. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेजे. पुलिस का कहना है घटना की जांच की जा रही है. सुसाइड के एंगल को लेकर भी पड़ताल की जा रही है.

नदी में मिले एक ही परिवार के सात सदस्यों के शव. (Representational image) नदी में मिले एक ही परिवार के सात सदस्यों के शव. (Representational image)
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले में नदी के किनारे तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के सात सदस्यों के शव मिले हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए कहा कि मरने वालों में एक बुजुर्ग दंपति, उनकी बेटी और दामाद व तीन पोते-पोतियां शामिल हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बता दें कि पुणे शहर से करीब 45 किमी दूर दौंड तहसील के यवत गांव के बाहरी इलाके में भीमा नदी पर परगांव पुल के पास सोमवार को चार और मंगलवार को तीन शव मिले. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी सात शव एक ही परिवार के हैं. इनमें एक दंपति, उनकी बेटी और दामाद और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. 

पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि शव भीमा नदी में एक दूसरे से 200 से 300 मीटर की दूरी पर पाए गए. उन्होंने कहा कि शव बाहर निकाल लिए गए हैं. मौत के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है. पुलिस आत्महत्या सहित सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

इस मामले को लेकर पुणे ग्रामीण एडिशनल एसपी आनंद भोईटे का कहना है कि भीमा नदी में शव मिलने का सिलसिला चल रहा था. ये शव किसके हैं, इसको लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों में कन्फ्यूजन बना हुआ था. भीमा नदी में पानी के बहाव में अलग-अलग जगह पर ये शव मिले हैं. 

Advertisement

पुलिस को मिली थी सात लोगों के गुमशुदा होने की जानकारी

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और मोबाइल डिटेल खंगाला गया तो पता चला कि शव एक ही परिवार के हैं. पुलिस का कहना है कि आज पुणे के पास अहमदनगर जिले के पारनेर के निगोज गांव में 7 लोगों के गुमशुदा होने की बात सामने आई थी, इसके बाद जांच की गई तो शव मिलने की जानकारी मिली. 

बताया जा रहा है कि इस परिवार के एक युवक का शादीशुदा महिला से अफेयर था. वह महिला के साथ कहीं चला गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement