Advertisement

पुणे में फिर पोर्श कांड जैसी वारदात.. पहले कार चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर, फिर पीड़ित सवार को जमकर पीटा

आरोपी ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर अपनी कार से पीड़ित के स्कूटर में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पीड़ित अपने दोपहिया वाहन से गिर पड़ा. इसके बाद भी आरोपी सुशील का गुस्सा शांत नहीं हुआ. टक्कर मारने के बाद भी वो अपनी कार से नीचे उतर गया और उसने पीड़ित की जमकर पिटाई की.

आरोपी ने अपनी कार से पुणे के एक मुख्य मार्ग पर स्कूटी को टक्कर मारी आरोपी ने अपनी कार से पुणे के एक मुख्य मार्ग पर स्कूटी को टक्कर मारी
श्रीकृष्ण पांचाल
  • पुणे,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

Pune Car hit Scooter Attempt to Murder: पुणे के जानलेवा पोर्श कांड का बवाल अभी थमा भी नहीं कि एक बार फिर उसी शहर में मंगलवार की सुबह एक शख्स ने अपनी कार से दोपहिया वाहन को टक्कर मारकर स्कूटर सवार को मारने की कोशिश की. इस मामले के सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुणे पुलिस अब इस तरह के मामलों में फूंक-फूंककर कदम रख रही है.

Advertisement

कार से किसी को मारने की कोशिश करने की यह वारदात पुणे के पिंपरी इलाके की है. पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी की पहचान सुशील काले के रूप में हुई है. देर रात करीब एक बजे उसे पता चला था कि पीड़ित युवक पिंपरी के एक इलाके में उसकी प्रेमिका से बात कर रहा है. 

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के एक अफसर ने आगे बताया कि जब यह बात आरोपी सुशील काले को पता चली तो वो गुस्से में आ गया. उसने आपा खो दिया. वो अपनी कार लेकर उस इलाके की तरफ निकल पड़ा, जहां वो युवक मौजूद था. इसके बाद आरोपी ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर अपनी कार से पीड़ित के स्कूटर में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पीड़ित अपने दोपहिया वाहन से गिर पड़ा.

Advertisement

इसके बाद भी आरोपी सुशील का गुस्सा शांत नहीं हुआ. टक्कर मारने के बाद भी वो अपनी कार से नीचे उतर गया और उसने पीड़ित की जमकर पिटाई की. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. बाद में घायल हुए पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

पुलिस अफसर ने आगे बताया कि पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सुशील काले को गिरफ्तार कर लिया और. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुणे के पोर्श कांड ने सबको दहलाया
आपको बता दें कि पुणे में ही 18 और 19 मई की दरम्यानी रात कल्याणी नगर इलाके में पोर्श कार ने एक भयानक एक्सीडेंट के दौरान बाइक पर जा रहे दो इंजीनियर्स को बेमौत मार डाला था. उस पोर्श कार को नाबालिग आरोपी चला रहा था. उसके साथ उसके दोस्त भी कार में सवार थे. वे सभी नशे में चूर थे. इस मामले में अहम बात है कि आरोपी पिता विशाल अग्रवाल ने अपने बेटे को बचाने के लिए पुलिस, गवाह, डॉक्टर सभी को पैसे के बल पर प्रभावित किया और सबूतों से छेड़छाड़ भी की. अब इस मामले में 17 साल के नाबालिग आरोपी के साथ-साथ उसके पिता और दादा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement