Advertisement

अमृतसर में पुलिस का एक्शन, पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए लाई गई 4 किलो हेरोइन जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

पंजाब के DGP गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी करके लाई गई 4 किलो हेरोइन और एक 9 एमएम पिस्तौल बरामद की.

पुलिस ने 4 किलो हेरोइन बरामद की है (फोटो साभार- पंजाब पुलिस) पुलिस ने 4 किलो हेरोइन बरामद की है (फोटो साभार- पंजाब पुलिस)
aajtak.in
  • अमृतसर,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:51 AM IST

पंजाब के अमृतसर (ग्रामीण) में पुलिस ने 4 किलो हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इस हेरोइन को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी करके लाया गया था. 

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी करके लाई गई 4 किलो हेरोइन और एक 9 एमएम पिस्तौल बरामद की.

Advertisement

डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ घरिंडा पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है. आपको बता दें कि पंजाब पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement