Advertisement

पंजाब: आधी रात बदले गए DGP, सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को मिली जिम्मेदारी, सिद्धू ने किया था समर्थन

पंजाब सरकार ने आधी रात को नए डीजीपी  की नियुक्ति कर दी. सूबे में विजिलेंस चीफ सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (Siddharth Chattopadhyay) को डीजीपी बनाया है. सिद्धार्थ अब इकबाल प्रीत सहोता की जगह लेंगे.

पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय
कमलजीत संधू/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • सिद्धार्थ को सहोता की तरह ही यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
  • चन्नी सरकार लंबे समय से पार्टी के अंदर विरोध का सामना कर रही है

पंजाब के एडवोकेट जनरल (Advocate General) के बाद डीजीपी (DGP) को भी बदल दिया गया है. पंजाब सरकार ने आधी रात को नए डीजीपी  की नियुक्ति कर दी है. सूबे में विजिलेंस चीफ सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (Siddharth Chattopadhyay) को डीजीपी बनाया है. सिद्धार्थ अब इकबाल प्रीत सहोता की जगह लेंगे. हालांकि उन्हें सहोता की तरह ही यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

Advertisement

सरकार की ओऱ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि चट्टोपाध्याय नई नियुक्ति होने तक डीजीपी का कार्यकाल देखेंगे. जबकि सहोता को स्पेशल डीजीपी आर्म्ड बटालियन (जालंधर) की कमान सौंपी गई.

जानकारी के मुताबिक पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और कुछ कांग्रेसी नेता सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे थे. लेकिन उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता के समर्थन में थे.

सूबे में इस मामले को लेकर रस्साकसी का खेल चल रहा था. बता दें कि इस संबंध में 9 अधिकारियों का पैनल भेजा गया था. लेकिन पैनल नाम के साथ वापस लौट पाता, इससे पहले पंजाब सरकार ने अंतरिम डीजीपी की घोषणा कर दी.

बता दें कि चन्नी सरकार को अकाली नेताओं के खिलाफ नशीली दवाओं और बेअदबी के मामले में कार्रवाई करने के लिए अपनी पार्टी के भीतर ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कुछ समय पहले कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुद्दे पर इस्तीफा देने की धमकी दी थी. वहीं पंजाब में एक धड़े का कहना है कि नए डीजीपी की नियुक्ति से पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से अपना दम दिखा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement