Advertisement

ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद... तस्करी रोकने के लिए एंटी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करेगी पंजाब पुलिस

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि सीमा पार से मादक पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी रोकना भारत सरकार और बीएसएफ की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पास 50 किलोमीटर का क्षेत्राधिकार है. लेकिन वे तस्करी रोकने में विफल दिख रहे हैं.

पंजाब पुलिस जल्द ही इस तकनीक का इस्तेमाल करेगी (Photo- Meta AI) पंजाब पुलिस जल्द ही इस तकनीक का इस्तेमाल करेगी (Photo- Meta AI)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

पंजाब सरकार सीमा पार से मादक पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी रोकने के लिए अब ड्रोन रोधी तकनीक (Anti-Drone Technology) का इस्तेमाल करेगी. सूबे के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पंजाब सरकार लगातार नशा विरोधी अभियान चला रही है.

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की निगरानी के लिए गठित कैबिनेट उप-समिति का नेतृत्व कर रहे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने मंगलवार को मोहाली में तीन कंपनियों की ड्रोन रोधी तकनीक का प्रदर्शन देखा और उनके बारे में जानकारी ली.

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान से मादक पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद आ रहे हैं, इसलिए उन्होंने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ड्रोन रोधी तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है.

अमन अरोड़ा ने कहा कि सीमा पार से मादक पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी रोकना भारत सरकार और बीएसएफ की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पास 50 किलोमीटर का क्षेत्राधिकार है. लेकिन हम पिछले कई सालों से देख रहे हैं कि बीएसएफ को सीमा पार से तस्करी रोकने में 100 प्रतिशत सफलता नहीं मिल रही है.

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब पुलिस रक्षा के लिहाज से दूसरी लाइन में है. उन्होंने कहा कि लोगों को नशे से बचाने के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार है. वे सुनते रहते हैं कि सीमा पार से नशे और विस्फोटक आ रहे हैं, लेकिन इस पहल यानी ड्रोन रोधी तकनीक के इस्तेमाल से ऐसी घटनाओं पर बड़े पैमाने पर लगाम लगेगी. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि ड्रोन रोधी तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने कुछ कंपनियों को यहां आमंत्रित किया है. वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि ड्रोन रोधी तकनीक की तैनाती से राज्य सरकार के नशा रोधी अभियान को बड़े पैमाने पर मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन रोधी तकनीक अपनाएंगे.

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि वे जल्द ही पंजाब पुलिस के साथ इस तकनीक को तैनात करेंगे. पंजाब पुलिस ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन रोधी तकनीक की तैनाती के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले सप्ताह राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की थी. उसी के चलते राज्य सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति का भी गठन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement