
Jalandhar Encounter: पंजाब के जालंधर जिले में पुलिस की कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. जालंधर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि दोनों बदमाशों पर हत्या और जबरन वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उन दोनों के पास से तीन हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.
पंजाब पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस (@CPJalandhar) ने जालंधर में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो साथियों का पीछा किया और गोलीबारी के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, 'पीछा करने के दौरान संदिग्ध बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, दोनों बदमाशों पर लोगों से जबरन वसूली, हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं. पकड़े जाने के बाद से दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
पकड़े गए दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखते हैं. उन दोनों के पास से तीन हथियार और कई कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है. दोनों बदमाशों से पूछताछ की तैयारी भी की जा रही है.