Advertisement

पंजाब: गुरदासपुर में भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, BSF ने मार गिराया

पंजाब के गुरदासपुर इंडो-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. घटना की सूचना लगभग 4.30 बजे मिली. डीआईजी बीएसएफ मौके पर पहुंचे और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू कर दी गई है.

गिराया गया ड्रोन गिराया गया ड्रोन
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

पंजाब के गुरदासपुर इंडो-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. घटना की सूचना लगभग शुक्रवार सुबह 4.30 बजे मिली. डीआईजी बीएसएफ मौके पर पहुंचे और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू कर दी गई है. ड्रोन की आवाज सुन कर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की थी. गोली लगने के बाद ड्रोन भारत की सरहद में गिर गया था. फिलहाल बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन कब्जे में ले लिया है.

Advertisement

हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का खुलासा

बता दें कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ आम होती जा रही है. बीते सप्ताह पंजाब पुलिस ने सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का खुलासा किया. पंजाब पुलिस ने खतरनाक हथियारों की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

ड्रोन से आई थी हथियार की ये खेप

उस समय पंजाब पुलिस ने जो हथियार बरामद किए थे उनमें एक एमपी-4 राइफल, 17 पिस्टल, 10 मैगजीन, 700+ गोला बारूद शामिल है. हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपियों के पास से 1.1 करोड़ रुपये नकद और 500 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. पंजाब पुलिस को ये सफलता आतंक के खिलाफ एक विशेष अभियान के दौरान मिली. पुलिस की पूछताछ के दौरान हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपियों ने ये बताया है कि हथियार की ये खेप ड्रोन से आई थी. पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा के आसपास आए दिन ड्रोन मंडराते देखे जाते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सर्दियां शुरू हो रही हैं और इसे देखते हुए आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें लगातार कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में भी आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है. 27 सितंबर को ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस और CRPF ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement