Advertisement

Punjab: पठानकोट पुलिस ने 12 किलो हेरोइन के साथ पांच तस्करों को पकड़ा, ट्रक और कार जब्त

पंजाब की पठानकोट पुलिस (Pathankot Police Punjab) ने 12 किलोग्राम हेरोइन के साथ पांच तस्करों को पकड़ लिया है. उनके पास से एक ट्रक और कार भी पुलिस ने जब्त की है. पठानकोट पुलिस बीते दो दिनों से स्पेशल ऑपरेशन चला रही थी. 

पठानकोट पुलिस ने पांच तस्करों को पकड़ा.  (Representative image) पठानकोट पुलिस ने पांच तस्करों को पकड़ा. (Representative image)
पवन सिंह
  • पठानकोट,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • तस्करों के पास से 2 पिस्टल व कारतूस बरामद
  • स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई

पठानकोट पुलिस (Pathankot Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पठानकोट पुलिस (Pathankot Police) ने 12 किलो हेरोइन समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों से 2 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार और एक ट्रक को पकड़ा है. SSP पठानकोट सुरेंद्र लांबा ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement

चुनाव के दौरान पठानकोट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां पांच ड्रग तस्करों (Drug Smugglers) को 12 किलो हेरोइन (Heroin) समेत गिरफ्तार किया है. इन ड्रग तस्करों से दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. तस्करी में इस्तेमाल किया जाने वाला ट्रक और कार को भी पुलिस ने जब्त किया है.

2 दिन से पुलिस चला रहा थी स्पेशल ऑपरेशन

एसएसपी पठानकोट ने बताया कि 2 दिन से दिन और रात ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया. तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रक को पकड़ा है. इस ट्रक में अलग जगह बनाकर हेरोइन को छिपाया गया था. तस्कर जिस कार में कंसाइनमेंट वाले ट्रक को गाइड करते हुए ले जा रहे थे, उस कार को भी जब्त कर लिया गया.

Advertisement

पठानकोट में निगरानी कर रहे 34 बड़े नाके

चुनाव के दौरान पठानकोट (Pathankot) में 34 बड़े नाके 24 घंटे निगरानी पर हैं. सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन (Special operation) चलाकर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पकड़े गए 4 तस्कर मलेरकोटला के और एक अमृतसर का रहने वाला है. पांचों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement