Advertisement

पटियाला: गुरुद्वारे के सेवादार ने महिला की गोली मारकर हत्या की, जानिए क्या है पूरा मामला?

पंजाब के पटियाला में गुरुद्वारे के एक सेवादार ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोप है कि महिला यहां गुरुद्वारे के सरोवर के पास शराब पी रही थी. जबकि सेवादार ने उसे समझाने की कोशिश की. इसी दौरान विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर सेवादार ने गोली चला दी.

पटियाला में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पटियाला में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सतेंदर चौहान
  • पटियाला,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

पंजाब के पटियाला में गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के सेवादार ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोप है कि महिला गुरुद्वारे के सरोवर के पास शराब पी रही थी. सेवादार ने उसे समझाया, लेकिन जब वो नहीं मानी और बदतमीजी की तो सेवादार ने गोली चला दी. इस पूरे घटनाक्रम में सेवादार भी जख्मी हुआ है. उसे गोली के छर्रे लगे हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पटियाला के ऐतिहासिक श्री गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब के सरोवर के पास बैठकर परमिंदर कौर नाम की महिला बीते रोज शराब पी रही थी. इस बात की भनक सेवादार को लगी तो वह महिला के पास पहुंचा और उसे सरोवर के पास बैठकर शराब पीने से रोका. बताते हैं कि जब महिला नहीं मानी और जिद करने लगी तो सेवादार उसे मैनेजर रूम में ले गया. वहां काफी देर तक समझाइश दी गई.

शादी से एक दिन पहले दूल्हे की हत्या, जमीनी विवाद में चाचा-चाची ने पीट-पीटकर मार डाला

'महिला की बदतमीजी से बौखलाया सेवादार'

आरोप है कि महिला किसी की सुनने को तैयार नहीं थी और उसने उल्टे सेवादार के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दी. उसके बाद गुस्से में आकर सेवादार ने गन निकाली और महिला पर गोलियां चला दी, जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

Video: बिहार के आरा में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया चक्काजाम

'छर्रे लगने से एक अन्य सेवादार घायल'

वहीं, गोली चलने के कारण एक अन्य सेवादार भी जख्मी हो गया है. उसे गोली चलने से छर्रे लगे हैं. घायल सेवादार का नाम सागर बताया गया है. उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. महिला का पोस्टमार्टम पटियाला के राजेंद्र अस्पताल की मोर्चरी में करवाया जाएगा.

क्या तिहाड़ जेल के डीजी को सता रहा डर? टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड के बाद अपनी सुरक्षा बढ़ाई

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement