Advertisement

पंजाब विजिलेंस ने PSIEC के डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, मिलीभगत से टाउनशिप को दी थी मंजूरी

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज पंजाब राज्य औद्योगिक निर्यात निगम (PSIEC) के कार्यकारी निदेशक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर ने निगम के अन्य अफसरों के साथ मिलकर मोहाली की एक फर्म को नियमों को दरकिनार कर फायदा पहुंचाया. आरोपी की कल कोर्ट में पेशी होगी.

PSIEC के डायरेक्टर गिरफ्तार. (Representational image) PSIEC के डायरेक्टर गिरफ्तार. (Representational image)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब राज्य औद्योगिक निर्यात निगम (PSIED) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिंह पर रियल्टर फर्म को निगम के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत से फायदा पहुंचाने का आरोप है. आरोपी डायरेक्टर को कल स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. 

राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पूर्व उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और निगम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने मोहाली में गुलमोहर टाउनशिप फर्म को औद्योगिक भूखंड के हस्तांतरण की अनुमति दी गई थी. इस मामले में गुलमोहर टाउनशिप के तीन मालिकों को भी नामजद किया गया है.

Advertisement

विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को पीएसआईईसी के 7 आरोपी अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. इनमें एस्टेट ऑफिसर अंकुर चौधरी, जीएम देविंदर पाल सिंह, जीएम प्लानिंग जेएस भाटिया, एटीपी प्लानिंग आशिमा अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर परमिंदर सिंह, डीए रजत कुमार और एसडीई संदीप सिंह शामिल हैं.

मोहाली की फर्म को टाउनशिप के लिए दी थी मंजूरी

आरोप है कि इन सभी ने मिलकर मोहाली की फर्म को अवैध तरीके से फायदा पहुंचाया, इसके साथ ही सरकारी खजाने को नुकसान हुआ. इस मामले के एक अन्य आरोपी तेजवीर सिंह का निधन हो चुका है, जबकि सुखदीप सिंह सिद्धू और रियल्टर फर्म के निदेशक जगदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह और राकेश कुमार शर्मा अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement