Advertisement

डेढ़ करोड़ की संपत्ति, आठ बैंक खाते, नौ जगह जमीन और आलीशान घर, ऐसा है PWD का टाइम कीपर

मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई छापेमारी के दौरान पीडब्ल्यूडी के एक छोटे से कर्मचारी के यहां करोडों की संपत्ति मिली. ईओडब्ल्यू के 20 से अधिक कर्मचारी एक सथ पन्नालाल के घर पहुंचे थे. अधिकारी उस समय अचंभे में पड़ गए जब उन्हें पता चला कि पन्नालाल के आठ बैंक खाते हैं और पोस्ट ऑफिस में कई फिक्स डिपॉजिट भी हैं.

PWD कर्मचारी के घर छापेमारी करने पहुंचे ईओडब्ल्यू अधिकारी. PWD कर्मचारी के घर छापेमारी करने पहुंचे ईओडब्ल्यू अधिकारी.
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • MP में आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया
  • PWD के कर्मचारी के पास मिली करोड़ों की संपत्ति

डेढ़ करोड़ की संपत्ति, आठ बैंक खाते, नौ जगह जमीन की रजिस्ट्री और डेढ़ एकड़ से अधिक के एरिया में बना आलीशान घर. ये सब पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि यहां हम किसी बड़े बिजनेसमैन के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन आप गलत हैं. जी हां, यह सब मिला है मध्य प्रदेश के रीवा में पीडब्ल्यूडी के एक छोटे से कर्मचारी के यहां. दरअसल आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही जांच और छापे के बाद इसका खुलासा हुआ. 

Advertisement

रीवा जिले लोक निर्माण विभाग हनुमना में समयपाल पन्नालाल शुक्ला टाइम कीपर हैं. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत होने के बाद आर्थिक अपराध ब्यूरो ने पन्नालाल के मऊगंज तहसील क्षेत्र के मढ़ा गांव में बने घर पर छापा मारा. ईओडब्ल्यू के 20 से अधिक कर्मचारी एक सथ पन्नालाल के घर पहुंचे. ईओडब्ल्यू के अधिकारी उस समय अचंभे में पड़ गए जब उन्हें पता चला कि पन्नालाल के आठ बैंक खाते हैं और पोस्ट ऑफिस में कई फिक्स डिपॉजिट हैं.

इसके अलावा ईओडब्ल्यू को 9 जमीनों की रजिस्ट्री के कागज मिले हैं. जो उनकी पत्नी, बेटे और खुद के नाम पर है. इसके अलावा एक बोलेरो, तीन मोटरसाइकिल और डेढ़ एकड़ से अधिक एरिया में बना हुआ आलीशान मकान का भी खुलासा हुआ है. अब तक की हुई विवेचना में डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति उजागर हो चुकी है.

Advertisement

सरकारी अधिकारी के घर मिला नोटों का जखीरा
इससे पहले हाल ही में बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा कार्रवाई के दौरान समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के 3 ठिकानों (समस्तीपुर, पटना और मुजफ्फरपुर) से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी. समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन ने सरकारी पद पर रहते हुए अवैध तरीके से आय से अधिक 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की थी. छापेमारी अभियान के दौरान स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) के अधिकारियों को 500 और 2000 रुपये की कई गड्डियां भी मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement