Advertisement

राजस्थानः रिश्वत लेते पकड़े गए पालिका चेयरमैन, सीनियर असिस्टेंट और पटवारी

भीलवाड़ा में एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने चेयरमैन संजय डांगी को चार लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी ने भीलवाड़ा से संजय डांगी को पकड़ा एसीबी ने भीलवाड़ा से संजय डांगी को पकड़ा
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • एसीबी की अलग-अलग जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई
  • सीकर में एनसीसी के सीनियर असिस्टेंट गिरफ्तार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. एसीबी ने तीन जगह रेड कर घूसखोरों को पकड़ा है. एसीबी ने अधिकारी और कर्मचारियों पर भीलवाड़ा, सीकर और बूंदी जिले में कार्रवाई की है. भीलवाड़ा में एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. सीकर में एसीबी ने तीन राजस्थान एनसीसी बटालियन के सीनियर असिस्टेंट को भी ट्रैप किया है.

Advertisement

राजस्थान के ही बूंदी में पटवारी विकास शर्मा को भी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने दबोचा है. भीलवाड़ा में एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने मांडलगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने चेयरमैन संजय डांगी को चार लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे-हाथ दबोचा. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी मामले की जांच कर रही है. सीकर जिले में एसीबी ने तीन राजस्थान एनसीसी बटालियन के सीनियर असिस्टेंट को ट्रैप किया. एसीबी ने विक्रम सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया. विक्रम सिंह ने एनसीसी के कपड़े बिकवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी

विक्रम सिंह

विक्रम सिंह की गिरफ्तारी की कार्रवाई को एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर की अगुवाई में अंजाम दिया गया. एसीबी की एक अन्य टीम ने बूंदी जिले में एक हलके के पटवारी को कृषि भूखंड की पैमाइश, नकल और खसरा के बदले रिश्वत लेते धर दबोचा.

Advertisement
रिश्वत लेते धराया पटवारी विकास शर्मा

शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पटवारी ने पहले ही शिकायतकर्ता से एक हजार रुपये ले लिए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement