Advertisement

Rajasthan Crime: खनन के बाद बने गड्ढे में मिली दो लापता लड़कों की लाश, उलझी मौत की पहेली

सर्किल इंस्पेक्टर (CI) सहदेव मीना ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कों की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान लड़कों की चप्पलें सोमवार देर शाम उनके घर के पास खाली पड़े पानी से भरे खनन गड्ढे में तैरती हुई देखी गईं.

दोनों लड़कों की लाश खनन के बाद बने गड्ढे से मिली (फोटो- Meta AI) दोनों लड़कों की लाश खनन के बाद बने गड्ढे से मिली (फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • बूंदी,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

Rajasthan Minor Boys Death Mystery: राजस्थान के बूंदी जिले में दो दिन से लापता दो चचेरे भाइयों की लाशें उनके घर के पास खाली पड़े पानी से भरे खनन गड्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों नाबालिग लड़के रविवार की दोपहर अपने खेत से घर जाने के लिए निकले थे. लेकिन उसके बाद वे दोनों लापता हो गए थे.

Advertisement

जिले के हिंडोली थाने के सर्किल इंस्पेक्टर सहदेव मीना ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अंशुल मीना (14) और दिव्यांशु मीना (12) के लापता होने की सूचना रविवार को उनके पिता ने पुलिस को दी थी. उन्होंने बताया पुलिस को बताया था कि वे दोपहर में अपने खेत से निकले थे, लेकिन बासनी गांव में मौजूद अपने घर पर नहीं पहुंचे.

सर्किल इंस्पेक्टर (CI) सहदेव मीना ने पीटीआई को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कों की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान लड़कों की चप्पलें सोमवार देर शाम उनके घर के पास खाली पड़े पानी से भरे खनन गड्ढे में तैरती हुई देखी गईं. 

इसके बाद पुलिस और नागरिक सुरक्षा दस्तों ने मंगलवार की सुबह वहां पानी में उनकी तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि दोपहर के समय गड्ढे से दोनों के शव बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि लड़के रविवार शाम को गड्ढे में नहाने के लिए रुके होंगे और गहरे पानी में चले गए होंगे.

Advertisement

सर्किल इंस्पेक्टर सहदेव मीना ने आगे बताया कि दोनों लड़कों की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और संबंधित जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. पुलिस इस मामले में हर एंगल से छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement