Advertisement

11 साल की उम्र में सौदा, यौन उत्पीड़न और फिर बनी दो बच्चों की मां... दर्दभरी है नाबालिग लड़की की कहानी

जुल्मो सितम और इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस कहानी का खुलासा उस वक्त, हुआ जब वो 14 साल की लड़की अपने दो महीने के बच्चे को लेकर जयपुर के पुलिस स्टेशन जा पहुंची. पुलिसवाले उसकी बातें सुनकर हैरान रह गए.

पीड़िता ने महज तीन साल के अंदर दो बच्चों को जन्म दिया पीड़िता ने महज तीन साल के अंदर दो बच्चों को जन्म दिया
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

उस वक्त वो महज 11 साल की थी. जब उसकी मौसी ने उस मासूम को दो लोगों के हाथों बेच डाला. उसी दिन से उस बच्ची का यौन शोषण होने लगा. नतीजा ये हुआ कि महज 12 साल की उम्र में वो मासूम बच्ची खुद एक बच्चे की मां बन गई. मगर ये कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. जुल्मो सितम का सिलसिला जारी था. नतीजा ये हुआ कि जब वो 14 साल की होने वाली थी. वो फिर से मां बन गई. लेकिन दूसरे बच्चे की मां बनने के बाद उसने एक ऐसा कदम उठाया कि सब हैरान रह गए.  

Advertisement

दरअसल, इस जुल्मो सितम और इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस कहानी का खुलासा उस वक्त, हुआ जब वो 14 साल की लड़की अपने दो महीने के बच्चे को लेकर जयपुर के पुलिस स्टेशन जा पहुंची. पुलिसवाले उसकी बातें सुनकर हैरान रह गए. क्योंकि उसने किसी एक जुर्म की नहीं, बल्कि अपराधों की एक श्रृंखला का खुलासा किया, जो तीन साल पहले शुरू हुई थी.

ये वही वक्त था जब उस मासूम को महज 11 साल की उम्र में उसकी मौसी ने हरियाणा में एक शख्स को बेच डाला था. और तीन साल की कैद में रहते हुए उसने अपने पहले बच्चे को 12 साल की उम्र में जन्म दिया था. उस लड़की ने उस बच्चे को हरियाणा में उस शख्स के परिवार के साथ घर पर छोड़ दिया था.  

Advertisement

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उस लड़की की शिकायत को पुलिस ने बड़ी गंभीरता से लिया और इस मामले की छानबीन में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने लड़की की मौसी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों पर लड़की का व्यापार करने का इल्जाम है. 

इस संगीन मामले के बारे में जानकारी देते हुए मुरलीपुरा थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बधवाना गांव के रहने वाले संदीप यादव और सतवीर यादव ने तीन साल पहले उस लड़की को उसकी मौसी से 2 लाख रुपये में खरीदा था.

हरियाणा के एक गांव में रहने के दौरान तीन साल में उस लड़की को दो बार बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर किया गया. एसएचओ के अनुसार, लड़की किसी तरह भागने में सफल रही और उसने मंगलवार को मुरलीपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि वह मुरलीपुरा में अपने माता-पिता के साथ रहती थी, लेकिन झगड़े के बाद उसे नीमराणा में अपनी मौसी के पास भेज दिया गया था. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की देखभाल करने के बजाय उसकी लालची मौसी ने उसे हरियाणा के एक परिवार को बेच दिया. अब लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदीप को अंबाला की एक सीमेंट फैक्ट्री से गिरफ्तार किया, जबकि उसके पिता सतवीर को हरियाणा के चरखी दादरी के बधवाना गांव से दूसरी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. 

Advertisement

दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(एन) (लिव-इन रिलेशनशिप में बलात्कार) और 376एबी (12 साल से कम उम्र की महिला से बलात्कार) के साथ-साथ अपहरण, आपराधिक धमकी, तस्करी और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. लड़की को बेचने वाली महिला को शुक्रवार को राजस्थान के बहरोड़ कस्बे से गिरफ्तार किया गया. 

डीसीपी पश्चिम अमित कुमार ने बताया, 'पीड़ित लड़की की मौसी जिसने उसे हरियाणा में आरोपी को बेचा था, उसे बहरोड़ कस्बे से हिरासत में लिया गया है और आज उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.' मामले की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement