Advertisement

गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर बनाया 'हीरो' तो जाएंगे जेल... अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस का अभियान

राजस्थान पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा, उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपराधियों और गैंगस्टर्स को लाइक और फॉलो करते हैं और उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हैं.

राजस्थान पुलिस ने शुरू किया अपराधियों के खिलाफ अभियान राजस्थान पुलिस ने शुरू किया अपराधियों के खिलाफ अभियान
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

नई सरकार बनने के बाद राजस्थान पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने बुधवार को प्रदेश भर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान शुरु किया है. जिसके तहत पुलिस की टीमें रेगिस्तानी राज्य के सभी जिलों में छापेमारी कर ऐसे बदमाशों और वॉन्टेड अपराधिों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी.

राजस्थान पुलिस के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा के निर्देश पर पूरे राजस्थान में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन कार्रवाई शुरू की गई है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान का आगाज बुधवार की सुबह किया गया.

Advertisement

पूरे प्रदेश में यह ऑपरेशन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन की देखरेख में चलाया जा रहा है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (DG) ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ऑन-फील्ड कार्रवाई की जा रही है.

इस अभियान के तहत ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो शस्त्र अधिनियम, उत्पाद शुल्क अधिनियम और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम में वांछित थे. और ऐसे अपराधी जिनकी सूचना और गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किए गए हैं और वे जघन्य अपराधों में शामिल रहे हैं.

राजस्थान पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा, उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपराधियों और गैंगस्टर्स को लाइक और फॉलो करते हैं और उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement