Advertisement

राजस्थान: PAK एजेंसियों को खुफिया जानकारी देने वाले 3 गिरफ्तार, सोशल मीडिया से भेजते थे सूचना

CID ने Pak एजेंसियों को खुफिया जानकारी देने वालों तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सोशल मीडिया के जरिए सूचना दे रहे थे. तीनों पाक के लिए जासूसी करते थे.

CID ने तीनों को किया गिरफ्तार CID ने तीनों को किया गिरफ्तार
शरत कुमार
  • श्रीगंगानगर,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • सोशल मीडिया के जरिए दे रहे थे जानकारी
  • महिला एजेंट ने हनीट्रैप में फंसाया

पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों को खुफिया जानकारी देने वालों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें अब्दुल सत्तार, राम सिंह, नितिन यादव शामिल हैं. ऑपरेशन सरहद के तहत श्रीगंगानगर CID ने कार्रवाई की है. अब्दुल सत्तार डबली राठान हनुमानगढ़ निवासी, नितिन यादव सूरतगढ़ निवासी और राम सिंह उमेदपूरा बाड़मेर निवासी को गिरफ्तार किया गया. CID इंटेलिजेंस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.

Advertisement

बता दें कि श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में आयोजित एक विशेष अभियान "ऑपरेशन हिफाजत" के दौरान हिरासत में लिए गए 23 संदिग्धों में से तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

सोशल मीडिया के जरिए दे रहे थे जानकारी
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान हनुमानगढ़ के अब्दुल सत्तार, श्रीगंगानगर के नितिन यादव और चुरू के राम सिंह के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को गोपनीय और रणनीतिक जानकारी साझा करते थे और अपने आकाओं से पैसे ले रहे थे.

सत्तार 2010 से पाकिस्तान का दौरा कर रहा था
सत्तार 2010 से नियमित रूप से पाकिस्तान का दौरा कर रहा था और उसने सेना और महत्वपूर्ण स्थानों की गोपनीय जानकारी साझा करने के अपराध को स्वीकार किया.

Advertisement

महिला एजेंट ने हनीट्रैप में फंसाया
यादव को एक पाकिस्तानी महिला एजेंट ने हनीट्रैप में फंसाया था और वह सूरतगढ़ और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना की गतिविधियों की रणनीतिक जानकारी साझा कर रहा था.

मोबाइल फोन से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले
खुफिया एजेंसियों को उनके मोबाइल फोन से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है.

एजेंसी से इनपुट सहित

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement