Advertisement

गुजरात दंगाः तीस्ता सीतलवाड़ और श्रीकुमार के बाद अब संजीव भट्ट गिरफ्तार, SC के आदेश पर हुई थी FIR  

तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार के बाद अब पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट की भी गिरफ्तारी हो गई है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने लंबे समय से पालनपुर जेल में बंद संजीव भट्ट को गिरफ्तार किया है.

संजीव भट्ट (फाइल फोटोः पीटीआई) संजीव भट्ट (फाइल फोटोः पीटीआई)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • पालनपुर जेल में बंद थे संजीव भट्ट
  • अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

गुजरात दंगा मामलों में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच एक्शन में है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात दंगा मामलों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व अधिकारी आरबी श्रीकुमार के बाद एक और गिरफ्तारी हुई है.

गुजरात दंगा मामलों में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार के बाद अब भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी (आईपीएस) संजीव भट्ट को भी गिरफ्तार कर लिया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने लंबे समय से पालनपुर जेल में बंद संजीव भट्ट को मंगलवार के दिन गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पालनपुर जेल में बंद संजीव भट्ट की गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूरी कर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम उनको लेकर अहमदाबाद पहुंची. संजीव भट्ट लंबे समय से पालनपुर जेल में बंद हैं. संजीव भट्ट को हिरासत में हुई मौत के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई थी. हिरासत में हुई मौत के मामले में सजायाफ्ता संजीव भट्ट की मुश्किलें अब गुजरात दंगा मामले ने और बढ़ा दी हैं.

गौरतलब है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार और संजीव भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सुप्रीम कोर्ट ने इन तीनों को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी और ये भी कहा था कि इनको लेकर और अधिक जांच की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था जिसकी जांच एसआईटी कर रही है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री (अब प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिए जाने की एसआईटी रिपोर्ट को चुनौती देने वाली जाकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि तीस्ता सीतलवाड़ अपने स्वार्थ सिद्ध करने में जुटी रहीं. कोर्ट ने संजीव भट्ट और आरबी श्रीकुमार की ओर से झूठा हलफनामा दायर किए जाने का भी जिक्र किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement