Advertisement

फिर सामने आया कैराना का 'आतंकी कनेक्शन', इकबाल काना के लोकल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही ISI

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शामली से जैश के आतंकी को 12 दिन पहले गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया था. शामली के रहने वाले इजहार खान उर्फ खान का आतंकी कनेक्शन सामने आया है.

 कैराना का आतंकी कनेक्शन (सांकेतिक फोटो) कैराना का आतंकी कनेक्शन (सांकेतिक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • शामली से पकड़ा गया जैश से जुड़ा इजहार खान
  • पाकिस्तान से आना था हथियार, इंतजार में था इजहार

दरभंगा में ट्रेन ब्लास्ट केस के बाद एक बार फिर यूपी के कैराना का आतंकी कनेक्शन सामने आया है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कैराना के इकबाल काना को मोहरा बनाकर इस्तेमाल कर रही है.

आईएसआई इकबाल काना के लोकल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है. इकबाल शामली और कैराना में लोगों को पैसे और तमाम मदद उपलब्ध कराने के बहाने आतंकी नेटवर्क से जोड़ता है.

Advertisement

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शामली से जैश के आतंकी को 12 दिन पहले गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया था. शामली के रहने वाले इजहार खान उर्फ खान का आतंकी कनेक्शन सामने आया है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक शामली का इजहार खान आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ है. तकरीबन 12 दिन पहले जम्मू कश्मीर पुलिस शामली में पहुंची थी और इजहार खान को शामली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था फिर ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू कश्मीर लेकर गई थी.

शामली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने हमसे मदद मांगी थी और हमने पूरी मदद की. शामली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया था कि इजहार खान को पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई होनी थी. इजहार उसके इंतजार में था. साथ ही साथ पाकिस्तान में बैठे उसके हैंडलर ने पानीपत में और यूपी में राम जन्मभूमि के अलावा कई जगह की रेकी करने के लिए भी कहा था.

Advertisement

गौरतलब है कि शामली और कैराना के कई लोगों की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है. कैराना का रहने वाला इकबाल काना आईएसआई का बड़ा मोहरा है. कैराना का रहने वाला इकबाल काना सालों पहले पाकिस्तान जाकर बस गया था जहां आईएसआई ने उसकी पूरी मदद की. बता दें कि अभी हाल ही में दरभंगा ट्रेन ब्लास्ट केस में पकड़े गए चार आरोपी शामली के ही रहने वाले थे. इन्हें एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement