Advertisement

जेल नंबर 4, अलग सेल, पुलिस की मौजूदगी में खाना... तिहाड़ में शातिर आफताब पर यूं रखी जाएगी नजर

श्रद्धा मर्डर केस की मिस्ट्री सुलझाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. वहीं आफताब को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर शातिर को तिहाड़ जेल के सेपरेट सेल में रखा गया है. इसमें सिर्फ एक कैदी को ही रखा जाता है. इस सेल से कैदी को जल्दी निकाला नहीं जाता. इसमें रहने वाले कैदी को पुलिस की मौजूदगी में ही खाना दिया जाता है.

आफताब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आफताब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

एक शातिर कालित... एक धोखेबाज प्रेमी... जिसने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉल्कर की बेहरमी से हत्या कर दी. अब वो सलाखों के पीछे है. शनिवार को कोर्ट ने आफताब पूनावाला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. आफताब को तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रखा गया है. लेकिन सुरक्षा कारणों से शातिर को अलग सेल में रखा गया है. यहां उस पर सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी. 

Advertisement

दरअसल, दिल्ली पुलिस के पास रिमांड के लिए सिर्फ 14 दिन का वक्त था, जो शनिवार को खत्म हो गया. आफताब को मेडिकल के लिए अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था. जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बीच शातिर आफताब लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा. सबूतों के लिहाज से पुलिस के हाथ अब तक कुछ ठोस नहीं लगा है. 

तिहाड़ जेल में सुरक्षा कारणों से अफताब को अलग सेल में रखा जाएगा. इसे सेपरेट सेल कहा जाता है. जिसमें सिर्फ एक कैदी को ही रखा जाता है. इस सेल से कैदी को जल्दी निकाला नहीं जाता. इसमें रहने वाले कैदी को पुलिस की मौजूदगी में खाना दिया जाता है और सेल के बाहर एक सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहता है. इस सेल के कैदियों को बाकी कैदियों से अलग रखा जाता है. भले ही आफताब को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, लेकिन पुलिस के सामने सबूतों को इकट्ठा करना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि बिना सबूत के ये केस हल्का हो सकता है, जिसका सीधा फायदा आफताब को मिल सकता है.

Advertisement

आफताब की दोस्त की पुलिस को मिली जानकारी

आफताब के खिलाफ सबूतों की खोजबीन कर रही पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस उस लड़की तक पहुंच गई है, जो श्रद्धा की मौत के बाद आफताब के फ्लैट पर आई थी. डेटिंग एप के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी और जिस वक्त वो फ्लैट पर आई थी, श्रद्धा के शरीर के टुकड़े फ्रीज में रखे थे. पेशे से ये लड़की मनोविज्ञानी (Psychologist) है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इससे लंबी पूछताछ की है.

पुलिस ने कहां-कहां छानबीन की?

श्रद्धा मर्डर केस में सच तक पहुंचने के लिए पुलिस हाथ-पांव मार रही है. जल-जमीन-जंगल से लेकर पहाड़ों की खाक छान रही है.

-दिल्ली में महरौली के जंगल में हड्डियां तलाशी गईं
-दिल्ली में महरौली के तालाब में भी सबूत तलाशे गए
-मुंबई में भायंदर के समंदर में मोबाइल तलाशा गया
-हिमाचल के तोशी में श्रद्धा-आफताब से जु़डी जानकारी ली गई
-उत्तराखंड तक दिल्ली पुलिस गई. कड़ियां जोड़ने की कोशिश की गई

पुलिस को अब इन पांच सबूतों की तलाश

-श्रद्धा के शव के सभी टुकड़े
-आरी
-श्रद्धा का सिर
-उसका मोबाइल
-उसके कपड़े, जो कत्ल के वक्त पहन रखे थे

जांच में सबसे बड़ा हथियार साबित होगा श्रद्धा का पत्र

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की जांच में सबसे बड़ा हथियार श्रद्धा का शिकायती पत्र है, जो शिकायत उसने मुंबई के तुलिंज पुलिस स्टेशन में 2020 में दर्ज कराई थी. श्रद्धा ने उस शिकायती पत्र में अपनी पूरी आपबीती बताई थी. ये एक तरह से श्रद्धा के बयान की तरह ही है, जिसका इस्तेमाल पुलिस आफताब का मोटिव साबित करने में करेगी. लेकिन पुलिस भी जानती है कि अब तक जो कुछ उसके हाथ लगा है वो अदालत में आफताब का जुर्म साबित करने में नाकाफी होगा. इसलिए पॉलीग्राफी की एक और कड़ी और फिर नार्को टेस्ट की तैयारी है. 

फॉरेंसिक जांच के नतीजों पर निर्भर आगे की जांच

दिल्ली पुलिस की पड़ताल का पूरा दारोमदार उन हड्डियों की फॉरेंसिक जांच के नतीजों पर निर्भर है, जो महरौली के जंगलों से मिली हैं. जानकारों की मानें तो पुरानी से पुरानी हड्डियों की भी ऑटोप्सी यानी पोस्टमार्टम मुमकिन है. बस हर गुजरते वक्त और तारीख के साथ पोस्टमार्टम के नतीजों का दायरा सीमित होता जाता है. खासकर वैसी हड्डियां या शव के हिस्से, जिनके सॉफ्ट टिश्यू खत्म हो चुके हों, उनके बारे में सटीक नतीजे पता करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन पोस्टमार्टम फिर भी मुमकिन है.

ये भी देखें 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement