Advertisement

पंजाब: कत्ल की वजह बना शख्स का iPhone, बेचने गया तो म‍िली मौत

एक युवक को पैसे की जरूरत पड़ी तो वह अपना आईफोन बेचने एक शख्स के पास गया. सौदा तय हो गया लेक‍िन उस शख्स की पैसे देने के नाम पर नीयत बदल गई.

Representative image Representative image
aajtak.in
  • अमृतसर ,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • आईफोन बेचने गया था मृतक युवक
  • आईफोन खरीदने वाले शख्स का मन बदला
  • पैसे देने की बजाए उतारा मौत के घाट

पंजाब के अमृतसर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां हत्या की वजह एक आईफोन बना. अमृतसर ज‍िले के गांव गुजरपुरा में रव‍िवार को हुई थॉमस की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. 

पुलिस इस कत्ल की वजह को सुनने के बाद हैरान है क्योंकि कत्ल की वजह एक आईफोन था जो मृतक बेचने गया था. खरीदने वाले आरोपी का आईफोन देख कर मन बदल गया. पैसे देने की बजाए उसने थॉमस का कत्ल कर शव को खेतों में फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आईफोन बेचने के ल‍िए घर से न‍िकला था थॉमस  

अमृतसर की तहसील अजनाला में हुए थॉमस के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए एक युवक सनी को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि कत्ल की वजह मृतक थॉमस का महंगा आईफोन था जो वह बेचने के लिए घर से निकला था और आरोपी सनी के पास गया था.

सनी ने आईफोन का सौदा कर लिया और पैसे देने के समय उसकी नीयत बदल गई. उसने थॉमस का कत्ल कर उसके शव को खेतों में फेंक दिया.

डीएसपी जसवीर सिंह के मुताब‍िक, सनी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईफोन बरामद कर लिया है. इस मामले में गहन जांच की जा रही है. अगर इस कत्ल में कोई और दोषी पाया गया तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. 

Advertisement

इनपुट: अमृतसर से अम‍ित शर्मा की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement